यह ख़बर 26 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में दयानिधि मारन से पूछताछ

खास बातें

  • विवादास्पद एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से पूछताछ की है। मारन पर आरोप है कि उन्होंने इस सौदे में मलेशिया की एक कंपनी से 547 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी।
नई दिल्ली:

विवादास्पद एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से पूछताछ की है। मारन पर आरोप है कि उन्होंने इस सौदे में मलेशिया की एक कंपनी से 547 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा मारन, उनके भाई और सन डायरेक्ट टीवी के निदेशक कलानिधि मारन, मैक्सिस कम्युनिकेशन के चेयरमैन टी आनंद कृष्णन, एस्ट्रो आल एशिया नेटवर्क के वरिष्ठ कार्यकारी और मैक्सिस राल्फ मार्शल व तीन कंपनियों एस्ट्रो आल एशिया नेटवर्क्‍स, सन डायरेक्ट टीवी और मैक्सिस कम्युनिकेशंस के खिलाफ एक नियमित मामला दर्ज किए जाने के बाद इस महीने की शुरुआत में मारन से पूछताछ की गई।

सूत्रों ने कहा कि मारन का बयान दर्ज किया गया और उन्हें जो भी याद रहा, उसकी सूचना उन्होंने सीबीआई को दी। इससे पहले, सीबीआई द्वारा मारन से सितंबर, 2011 में पूछताछ की गई थी जब जांच एजेंसी ने मामले में प्रारंभिक जांच शुरू की थी, लेकिन उस समय बयान दर्ज नहीं किए गए थे। तब सीबीआई ने मारन के आवास और अन्य नौ स्थानों पर छापे मारे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि इस मामले में एयरसेल के पूर्व प्रमुख सी शिवशंकरन ने आरोप लगाया है कि दूरसंचार मंत्री रहते हुए मारन ने अपनी कंपनी के अधिग्रहण में मैक्सिस समूह का पक्ष लिया था।