अमेरिकी अख़बार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' ने ख़बर दी थी कि एलन मस्क की ट्विटर के लिए बनाई गई योजना में कुछ ही माह में स्टाफ में 75 फीसदी तक की कटौती करना शामिल है...
ट्विटर (Twitter Inc.) के टेकओवर के बाद कंपनी से कर्मियों की छंटनी किए जाने के एलन मस्क (Elon Musk) के इरादों की ख़बर आम होने के बाद अब ट्विटर ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अरबपति उद्योगपति के साथ टेकओवर के सौदे पर दस्तखत के बाद से कंपनी से किसी भी कर्मचारी को निकाले जाने की कोई योजना नहीं है.
ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग ने ट्विटर कर्मियों से शेयर किया गया वह मेमो देखा है, जिसमें ट्विटर के जनरल काउंसिल (General Counsel) शॉन एजेट (Sean Edgett) ने कर्मियों को चेताया है कि जैसे-जैसे सौदा पूरा होने की तरफ बढ़ेगा, "ढेरों सार्वजनिक अफ़वाहें और अटकलें" फैलती रहेंगी. उन्होंने कहा, "हमारे पास खरीदार की किसी योजना की कोई पुष्टि नहीं है, और हमारा सुझाव है कि अफ़वाहों और लीक होने वाले दस्तावेज़ों पर ध्यान नहीं देकर आप सभी सीधे हमारी या खरीदार की ओर से आने वाली सच्ची ख़बरों का इंतज़ार करें..."
अमेरिकी अख़बार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' (The Washington Post) ने ख़बर दी थी कि एलन मस्क की ट्विटर के लिए बनाई गई योजना में कुछ ही माह में स्टाफ में 75 फीसदी तक की कटौती करना शामिल है. 'द वॉशिंगटन पोस्ट' ने दस्तावेज़ों और योजना के जानकार लोगों के हवाले से कहा था कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,64,432 करोड़ रुपये) में किया गया यह सौदा 28 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है, और एलन मस्क ट्विटर के कर्मियों की तादाद को मौजूदा 7,500 से लगभग 2,000 पर ले आएगा.
ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने भी पुष्टि की संभावित निवेशको को स्टाफ में कटौती की इस योजना की जानकारी दी गई है, और यह भी बताया गया है कि तीन साल के भीतर कंपनी के राजस्व को दोगुना करने की कोशिश होगी.
कंपनी कर्मियों के साथ साझा किए गए मेमो में शॉन एजेट ने कहा कि खर्च में कटौती पर चर्चा इसी साल की गई थी, लेकिन "वे मर्जर समझौते पर दस्तखत होते ही वह सभी विचार-विमर्श बंद हो गया... जब से समझौते पर दस्तखत हुए हैं, समूची कंपनी से किसी को निकाले जाने की कोई योजना नहीं है..."
--- ये भी पढ़ें ---
* व्लादिमिर पुतिन से बातचीत पर एलन मस्क ने दी सफाई
* एलन मस्क को भारतीय कारोबारी ने दी चुनौती
* AI की मदद से लड़की के रूप में ऐसे दिखते हैं एलन मस्क
VIDEO: क्या डॉनल्ड ट्रंप ट्विटर पर न होना मिस करते हैं...?