यह ख़बर 05 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत के लिए सात प्रतिशत की वृद्धि दर दूर नहीं : सिटीग्रुप

मुंबई:

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी सिटीग्रुप ने कहा कि भारत के लिए सात प्रतिशत की वृद्धि दर दूर नहीं है और वह इसकी ओर बढ़ रहा है।

सिटीग्रुप की मुख्य अर्थशास्त्री रोहिणी मलकानी ने साल के आखिर वाली एक रपट में कहा है, भारत ने 2014 में हैरान किया जबकि मुद्रास्फीति में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, रुपये ने अच्छा प्रदर्शन किया और शेयर बाजार में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसमें कहा गया है कि हमारा मानना है कि व्यापक स्थिरीकरण की मौजूदा प्रक्रिया के चलते 2015 में और अधिक आश्चर्य देखने को मिल सकते हैं। इससे रेटिंग उन्नयन भी किया जा सकता है।