खास बातें
- टेलीविजन के दर्शकों को जल्द ही 100 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य पर कम से कम 100 फ्री टु एयर (एफटीए) चैनल देखने को मिलेंगे।
नई दिल्ली: टेलीविजन के दर्शकों को जल्द ही 100 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य पर कम से कम 100 फ्री टु एयर (एफटीए) चैनल देखने को मिलेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा केबल के लिए नई शुल्क दरों के नियमों की घोषणा की गई।
डिजिटल केबल टीवी के संबंध में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ट्राई द्वारा पेश की गई नियामकीय रूपरेखा के मुताबिक, देशभर में केबल ऑपरेटरों को दर्शकों को एक बेसिक सर्विस टियर (बीएसटी) की अनिवार्य रूप से पेशकश करनी होगी। बीएसटी में 100 फ्री टू एयर चैनल होंगे जिसमें दूरदर्शन के 18 चैनल और लोकसभा चैनल शामिल हैं।
बीएसटी में अनिवार्य चैनलों के अलावा, केबल ऑपरेटरों और मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों को विभिन्न वर्गों के कम से कम पांच चैनल ग्राहकों को उपलब्ध कराने होंगे। ये वर्ग हैं, हिन्दी में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी), अंग्रेजी में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, जीईसी क्षेत्रीय, संगीत, समाचार, फिल्म, खेल, बाल मनोरंजन, लाइफस्टाइल।
ट्राई के मुताबिक, ग्राहक दूसरा विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें कुछ पे चैनल शामिल हैं और इसके लिए वे प्रतिमाह 150 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने चार महानगरों के लिए 30 जून और देशभर के लिए दिसंबर, 2014 तक केबल के डिजिटलीकरण का लक्ष्य रखा है।