विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2024

आर्यन खान की तरह दिखने वाले जोमैटो बॉय ने किया ऐसा डांस हैरान रह गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये लड़का, यूजर बोले- ये है असली टैलेंट

अभय सिंह नाम का ये लड़का जोमैटो के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता है. इसके लुक को देखकर ये किसी हीरो से कम नहीं लगता और इसका डांस भी कमाल का है.

आर्यन खान की तरह दिखने वाले जोमैटो बॉय ने किया ऐसा डांस हैरान रह गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये लड़का, यूजर बोले- ये है असली टैलेंट
जोमैटो बॉय का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया एक ऐसा खजाना है, जहां कोने कोने से टैलेंट उभर कर आते हैं. यूं तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक होनहार और स्मार्ट लोग आते हैं, लेकिन किस्मत सब पर मेहरबान नहीं होती. सोशल मीडिया की मेहरबानी कहिए कि इसकी बदौलत उन करोड़ों लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला, जो पैसे की कमी के चलते उसे दिखा नहीं पा रहे थे. गुदडी का एक ऐसा ही लाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शाहरुख खान के बेटे से कंपेयर कर रहे हैं.

अभय सिंह नाम का ये लड़का जोमैटो के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता है. इसके लुक को देखकर ये किसी हीरो से कम नहीं लगता और इसका डांस भी कमाल का है. देखा जाए तो किसी फिल्म या वेब सीरीज में हीरो बनने के लिए एकदम रेडी मटेरियल लगता है. ये डिलीवरी के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी है. इस वीडियो में अभय सिंह बिलकुल हीरो की तरह डांस करता नजर आ रहा है और उसका लुक भी काफी अच्छा लग रहा है. कमाल की बात ये है कि अभय ने ये वीडियो किसी स्टाइलिश ड्रेस में नहीं बल्कि जोमैटो की यूनिफॉर्म में ही बनाया. जोमैटो कंपनी को भी इस बात का गर्व होगा कि उसका डिलीवरी बॉय इतना काबिल और पॉपुलर है.
 


यूजर बोले शाहरुख का बेटा लगता है  
अभय सिंह के इस वीडियो पर उसके फॉलोअर्स और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा है- किस किस को ये पहली नजर में आर्यन खान लगा है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- हां बिलकुल. एक यूजर ने लिखा है - यार तू तो हीरो बन ही गया है. एक यूजर ने लिखा- तुम जल्द ही परदे पर नजर आओगे. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा है- अब पता चला, तुम्हारा ऑर्डर आने में देर क्यों लगती है. आपको बता दें कि अभय सिंह के इंस्टा अकाउंट पर 84 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com