
Zero Trailer: 'जीरो' के पोस्टर में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अनोखी केमिस्ट्री
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान की 'जीरो' का तूफान
सोशल मीडिया पर हिट हो रही है आमिर-शाहरुख की जोड़ी
फैन्स ने सलमान खान के बारे में पूछा
पवन सिंह 'राजा' के इशारों पर नाची चांदनी सिंह, इश्क-एक्शन की डबल डोज ने उड़ाया गरदा- देखें Video
सपना चौधरी के फैन्स कस लो कमर, छोटे पर्दे पर करने जा रहीं बड़ा धमाल... देखें Video
Zero शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आमिर खान के साथ अपनी इस फोटो को पोस्ट किया है. शाहरुख खान ने इस पोस्ट के साथ लिखा हैः "ठग से मिली Hug..." दोनों ही सुपरस्टार इस तस्वीर में कमाल के लग रहे हैं. लेकिन खान तिकड़ी के फैन्स का दर्द यहां भी छलक आया. फैन्स ने जहां इस जोड़ी को कमाल बताया और दोनों के एक साथ फिल्म करने की बात कही तो वहीं सलमान खान के इस तस्वीर में न होने पर दुख भी जताया. फैन्स बोले- बस, सल्लू भाई की कमी है. वैसे भी खान तिकड़ी के फैन्स की चाहत है कि तीनों खान एक ही फिल्म में काम करें.
गाड़ी से उतरते ही कैमरामैन को देखते ही रह गए तैमूर, फिर किया कुछ ऐसा... देखें Video
सपना चौधरी से रिपोर्टर ने कह दी ऐसी बात, झट से बोलीं- मुझे लाइन मार रहे हो...
यही नहीं, आमिर खान ने Zero के ट्रेलर की तारीफ भी की है. आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा हैः "दोस्तों, मैंने अभी जीरो का ट्रेलर देखा. सिर्फ एक शब्द...धांसू है! फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं होता." शाहरुख खान की 'जीरो' का ट्रेलर 3 नवंबर को रिलीज हो रहा है.
Guys, I just saw the trailer of Zero. Just one word... OUTSTANDING!!! Congratulations @aanandlrai ! #Katrina is fantastic! @AnushkaSharma is unbelievable! @iamsrk, you have outdone yourself!
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 1, 2018
Can't wait to to watch the film!
Love.
a.
आमिर खान (Aamir Khan) की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' दीवाली पर रिलीज होने जा रही है. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं.
वहीं शाहरुख खान की Zero साल के आखिर में यानी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख खान 'जीरो' में बौने के अवतार में हैं, और उनके साथ कैटरीना तथा अनुष्का है. फिल्म को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं