विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

ZERO में बौने बनकर नाचे शाहरुख खान तो ट्विटर पर लोगों कुछ ऐसे बनाया मजाक, देखें Tweets

नए साल की शुरुआत में शाहरुख ने ग्रैंड एंट्री लेते हुए इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.

ZERO में बौने बनकर नाचे शाहरुख खान तो ट्विटर पर लोगों कुछ ऐसे बनाया मजाक, देखें Tweets
इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर आनी वाली शाहरुख की फिल्म ZERO का एक दृश्य
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में शाहरुख ने ग्रैंड एंट्री लेते हुए इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. अगले साल दिसंबर 2018 में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का टीजर यूट्यूब पर पहल नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म 'जीरो' के टीजर में शाहरुख काफी फनी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछला साल उनके लिए काफी अनलकी रहा, जिसकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम नहीं मचा सकी.

जहां बीते क्रिसमस पर सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' ने धूम मचाकर साल खत्म किया तो शुरूआत शाहरुख की फिल्म 'जीरो' के टीजर ने किया. महज 16 घंटे में फिल्म के टीजर को यू-ट्यूब पर 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके है. इस फिल्म में बौने बने शाहरुख का ट्विटर पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है.

शाहरुख की Zero को टक्कर दे रहा साउथ का ये सुपरस्टार, धमाकेदार है इसकी फिल्म का Teaser
  बता दें कि उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई. साल 2018 के पहले दिन शाहरुख ने अपने फैन्स के लिए फिल्म 'जीरो' का शीर्षक और टीजर जारी किया. इस टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है. लोगों ने शाहरुख को लेकर ट्विटर पर कई तरह की बातें कर रहे हैं.  

Shah Rukh Khan's Zero: हीरो नहीं हिट है SRK का 'Zero' लुक, 16 घंटे में मिले 8 मिलियन व्यूजफिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं. टीजर में शाहरुख का अंदाज उनकी पिछली फिल्मों से एकदम हटके रहा है. शाहरुख का निर्देशक आनंद एल. राय के साथ यह पहली रचनात्मक साझेदारी है. राय के मुताबिक, यह एक ऐसी कहानी है जो किसी की जिंदगी की खामियों का जश्न मनाती है.




टीजर के शुरू में शाहरुख खान एक लंबे चौड़े आदमी को चुनौती देते हुए पार्टी से इतर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर एक डायलॉग के साथ खत्म होता है, जिसमें वह लोगों द्वारा खुद को जीरो बुलाने के बारे में बात कर रहे हैं. 

VIDEO: मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने खोले दिल के राज


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com