विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

रोमांटिक लव स्टोरी है फिल्म 'बनारस', जैद खान और सोनल मांटेरो की जबरदस्त केमिस्ट्री

अभिनेता जैद खान फिल्म 'बनारस' को एक परफेक्ट डेब्यू फिल्म मानते हैं और कहते हैं कि फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया.

रोमांटिक लव स्टोरी है फिल्म 'बनारस', जैद खान और सोनल मांटेरो की जबरदस्त केमिस्ट्री
'बनारस' का एक दृश्य
नई दिल्ली:

पिछले कुछ वर्षों में रांझणा और मसान जैसी कई फिल्मों में में बनारस का लोकेशन फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनी है. अब जैद खान और अभिनेत्री सोनल मांटेरो की फिल्म 'बनारस' भी काशी की संस्कृति और रंग में रंगी हैं. निर्देशक जयतीर्थ की यह रोमांटिक लव स्टोरी हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. ऐसा पहली बार है जब एक डेब्यू एक्टर की फिल्म पूरे देश में एक साथ पांच भाषाओं में बड़े स्केल पर रिलीज हो रही है. 'बनारस' एक मिस्टीरियस प्रेम कहानी फिल्म है जो बनारस की सुंदरता, समृद्ध विरासत, संस्कृति के बैकड्रॉप पर फिल्मायी गयी है.

अभिनेता जैद खान फिल्म 'बनारस' को एक परफेक्ट डेब्यू फिल्म मानते हैं और कहते हैं कि फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया. फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर ही दर्शक फिल्म के किरदार को समझ सकते हैं. फिल्म बनारस का सिद्धार्थ मेरे दिल के बहुत करीब हैं. फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण आकर्षक बनारस शहर है निर्देशक ने खूबसूरत तरीके से विरासत के शहर को फिल्म में दिखाया है. इस फिल्म के साथ मुझे भी प्राचीन और सुंदर शहर बनारस को देखने का अवसर मिला.

rqbs5k2g

निर्देशक जयतीर्थ बताते हैं कि फिल्म में जैद खान और सोनल के साथ ही बनारस का भी मुख्य किरदार है. फिल्म बनारस एक ऐसी प्रेम कहानी है जो सिनेमा के सभी दर्शक वर्ग को पसंद आएगी. फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. एन के प्रोडक्शनस हाउस के बैनर तले निर्मित फिल्म 'बनारस' के निर्माता तिलकराज बल्लाल हैं और सह निर्माता मुजम्मिल अहमद खान हैं. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन जयतीर्थ ने किया है. फिल्म के संगीत निर्देशक अजनीश लोकनाथ हैं. बनारस के प्राचीन घाट और शहर की खूबसूरत लोकेशन को सिनेमेटोग्राफर अदवैथा गुरुमूर्ति ने अपने कैमरे में कैद किया हैं. फिल्म के गानों को जयतीर्थ और ए हर्ष ने कोरियोग्राफ किया है.

फिल्म में मुख्य किरदार जैद खान और सोनल मांटेरो के साथ सुजय शास्त्री, देवराज, अच्युत कुमार और बरकत अली भी विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे. घाटों का शहर बनारस, मंदिरों का नगर बनारस, संस्कृति, विरासत और एकता के शहर में फिल्मायी गयी फिल्म बनारस अगले साल 2022 में पूरे देश के सिनेमागृह में प्रदर्शित होगी.


Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com