विज्ञापन

सलमान खान की ‘सिकंदर’ में कैसे आई यूलिया वंतूर की आवाज, 'लग जा गले' से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा

सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना को गाना गाते हुए सुना जा सकता है. इसके पीछे की मजेदार कहानी.

सलमान खान की ‘सिकंदर’ में कैसे आई यूलिया वंतूर की आवाज, 'लग जा गले' से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा
यूलिया का सलमान खान की सिकंदर से कनेक्शन
नई दिल्ली:

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और आते ही इंटरनेट पर छा गया. ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिससे ये सलमान खान के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर्स में से एक बन चुका है, दिलचस्प यह है कि सिकंदर के ट्रेलर के आखिर में रश्मिका मंदाना को सलमान खान के लिए आइकॉनिक गाना 'लग जा गले' गाते हुए देखा जा सकता है. रश्मिका मंदाना और सलमान खान की इस जुगलबंदी को खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस ट्यूनिंग के पीछे एक कहानी है और यह बहुत ही दिलचस्प है.

हालांकि, इस टाइमलेस क्लासिक को सिकंदर में यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है. अब मजेदार किस्सा ये है कि साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार दो साल पहले जब यूलिया की ये रिकॉर्डिंग सुनी थी, तभी उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने ठान लिया था कि इसे किसी खास प्रोजेक्ट में जरूर इस्तेमाल करेंगे. जब सिकंदर में यह परफेक्ट मौका मिला, तो उन्हें तुरंत याद आया कि इस सीन के लिए यूलिया की आवाज ही सबसे बेस्ट होगी. यही वजह है कि ट्रेलर के आखिर में यह गाना एक अलग ही खूबसूरती और इमोशन जोड़ता है.

सिकंदर ट्रेलर

सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक हमेशा से ही बड़ा हाइलाइट रहा है. उनकी हर फिल्म में हमें अलग-अलग जॉनर और बेहतरीन आर्टिस्ट्स की रेंज देखने को मिलती है, जो म्यूजिक को और खास बना देती है. ईद 2025 पर होगा धमाका. सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं, और उनके साथ दिखेंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तैयार रहिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: