विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

जानिए क्यों शाहिद को लगता है कि वो कमीने' के बाद राह भटक गए थे

जानिए क्यों शाहिद को लगता है कि वो कमीने' के बाद राह भटक गए थे
शाहिद कपूर की फाइल फोटो
मुंबई: कभी बॉलीवुड के 'चॉकलेट ब्वॉय' कहलाने वाले शाहिद कपूर ने सिनेजगत में एक लंबा रास्ता तय किया है। उनका मानना है कि 'कमीने' में दमदार अदाकारी के बाद मानो वह अपनी राह से भटक गए थे। शाहिद ने अपनी हालिया रिलीज 'उड़ता पंजाब' की सक्सेस पार्टी में कहा, "मैं 'कमीने' फिल्म के बाद राह भटक गया था, इसलिए 'हैदर' के बाद मैं फिर वही गलती नहीं दोहराना चाहता था। मैं 'हैदर' के लिए मिले सम्मान एवं सराहना के बूते बेहतर भूमिकाएं चाहता था। मुझे खुशी है कि मुझे ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और मुझे 'उड़ता पंजाब' मिल गई।"

उन्होंने कहा, "कमीने' करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि युवा कुछ अलग देखना चाहते हैं। हालांकि हम नए प्रयोग करने से घबराते हैं।" 17 जून को रिलीज हुई अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' ने अपने पहले सप्ताहांत में 33.80 करोड़ रुपये की कमाई की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, शाहिद कपूर, 'कमीने', राह से भटक गए थे, उड़ता पंजाब', Bollywood, Udta Panjab, Kaminey, Distracted, Shahid Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com