
भारतीय टीम की स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने डिवोर्स के बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और आरजे महावेश के साथ नजर आए. दरअसल, दोनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे. दोनों एक साथ बैठे हुए नजर आए और कैमरे की नजर भी उन पर पड़ी. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यह बज छाया हुआ है कि युजवेंद्र चहल धनश्री के बाद अब RJ महवश को डेट कर रहे हैं, आइए आपको बताते हैं आरजे महावेश कौन हैं?
कौन है आरजे महवश?
23 जुलाई 1990 में जन्मी 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल से 27 अक्टूबर 1996 में जन्मी आरजे महावेश का नाम जुड़ा है, जो अलीगढ़ में पैदा हुई एक फेमस यूट्यूबर हैं और अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. महवश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, इसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की हैं. वह प्रैंक वीडियो के अलावा एक फेमस रेडियो जॉकी भी हैं, उन्होंने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने करियर की शुरुआत की और यूट्यूब पर वह अपने मजाकिया कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. साथ ही अपने कई वीडियो के जरिए महिलाओं को सशक्त भी बनाती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आरजे महवश को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच भी किया गया था. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने दोनों ऑफर ठुकरा दिए.
युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाह
भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ समय पहले अपनी वाइफ धनश्री वर्मा को डिवोर्स दे दिया. इसके बाद चहल के साथ अपने डेटिंग रयूमर्स को लेकर आरजे महावेश छाई हुई हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को निराधार बताते हुए आरजे महवश ने ट्रोलर्स को चुप करवा दिया था. यह देखकर चहल भी आगे आए थे और फैंस से रिक्वेस्ट की कि ऐसी खबरों पर ध्यान ना दें, क्योंकि इससे उनके परिवार को दुख पहुंचा है. खेल की बात की जाए तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जल्द ही वो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें पंजाब की टीम ने 18 करोड़ रुपए की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं