बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हो गया है क्योंकि उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाब पोस्ट में शादी की तस्वीरों को शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, तू ही मेरा घर. सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर आशना श्रॉफ हैं कौन और वह क्या करती हैं.
अगस्त 2023 से अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर आशना के लिए अपने प्यार को लगातार इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट किया है. दोनों अक्सर प्यारी सेल्फी और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. अरमान मलिक की वाइफ आशना श्रॉफ के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की मानें तो उन्होंने खुद को डिजिटल फैशन और ब्यूटी स्पेस में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है. वह एक भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर, YouTuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. फैशन इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए पहचाने जाने पर, उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लक्ज़री फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर 2023 नामित किया गया. इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ आशना एक जाना पहचाना नाम हैं.
आशना तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और जेजे वलाया जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ कोलाब कर चुकी हैं. इसके अलावा वह डायर, टोरी बर्च, हर्मीस, डीजल, टॉड्स और बैली जैसे लक्जरी ब्रांडों द्वारा आयोजित ग्लोबल इवेंट का भी हिस्सा बन चुकी हैं. नवंबर 2013 में, आशना ने अपना ऑनलाइन बिजनेस द स्नोब शॉप लॉन्च किया, जिसने फैशन की दुनिया में तेज़ी से ध्यान आकर्षित किया.
31 वर्षीय आशना ने मुंबई में एमआईटी कॉलेज से ग्रेजुएशन और न्यूजीलैंड टर्शियरी कॉलेज में अपनी पढ़ाई की है. आज आशना का लगभग 37 करोड़ का नेटवर्थ है, जो उनके टॉप ब्रांड्स से पार्टनरशिप और यूट्यूब चैनल से आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो 29 वर्षीय अरमान मलिक का नेटवर्थ 37 करोड़ तक का बताया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं