2024 के आखिर में आई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 - द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने सफलता के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने पहले दिन से लेकर कई हफ्तों तक शानदार कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किए. इससे ये बात तो लगभग तय हो गई है कि साउथ की कई फिल्मों ने बॉलीवुड को प्रभावित किया है. हाल ही में साउथ फिल्म प्रोड्यूसर नागा वामसी ने एक चैट में कहा कि पुष्पा ने जब पहले दिन में 86 करोड़ की कमाई कर डाली तो मुंबई में शायद ही किसी को नींद आई होगी.
पूरी मुंबई रात भर सो नहीं पाई थी
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गुंटूर और देवरा जैसी फिल्में बनाने वाले नागा वासुकी ने कहा कि साउथ की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा के दर्शकों के देखने और सोचने का नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि जब पुष्पा 2 ने एक ही दिन में 86 करोड़ की कमाई कर डाली तो पूरी मुंबई रात भर सो नहीं पाई थी. इस पर साथ में बैठे लोग बोले कि पुष्पा ने ये कमाल अपने हिंदी वर्जन में किया था. देखा जाए तो साउथ की किसी फिल्म ने अपने हिंदी वर्जन में एक दिन में इतनी कमाई कभी नहीं की है. पुष्पा 2 की ताबड़तोड़ सक्सेस का सफर अभी रोके नहीं रुक रहा है, ऐसे में दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री फूले नहीं समा रही है.
बाहुबली 2 को भी पछाड़ा
आपको बता दें कि पुष्पा 2 ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग के भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक नए ही स्टाइलिश अवतार में दिखे हैं. वहीं श्रीवल्ली बनी रश्मिका का भी चार्म और रोल पार्ट 2 में बढ़ गया है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म अभी तक लगभग 1900 करोड़ के आस पास का बिजनेस कर चुकी है. इसके सभी भाषाओं के वर्जन सुपरहिट रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं