
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया था, लेकिन आयोजकों ने सबूतों के साथ पलटवार किया और बताया कि उन्हें कोई बकाया भुगतान नहीं है, बल्कि वे खुद भारी नुकसान में हैं. इस विवाद के बीच उनके पुराने रिश्ते भी सुर्खियों में आ गए हैं. नेहा कक्कड़ का नाम कभी अभिनेता हिमांश कोहली के साथ जुड़ा था. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और अपने रिश्ते को लेकर गंभीर भी थे. लेकिन जब उनका ब्रेकअप हुआ, तो यह एक बड़े विवाद में बदल गया. दोनों ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए और इस रिश्ते की कड़वाहट को खुलकर सबके सामने रखा.
कैसे शुरू हुआ नेहा और हिमांश का रिश्ता?
हिमांश कोहली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी और नेहा की पहली मुलाकात 2017 में ‘रांची डायरीज' के प्रमोशन के दौरान हुई थी. नेहा ने इस फिल्म के लिए एक गाना गाया था, और यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आए और उनका रिश्ता करीब एक साल तक चला. हिमांश ने कहा था कि वे इस रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर थे और शादी तक की योजना बना चुके थे.
ब्रेकअप और उसके बाद का विवाद
हिमांश कोहली के मुताबिक, यह नेहा का फैसला था कि वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं. हालांकि, जब ब्रेकअप हुआ तो सारा दोष उन्हें ही मिल गया. हिमांश ने कहा था कि नेहा ने टीवी शो पर रोकर लोगों की सहानुभूति बटोरी और इससे उन्हें ही विलेन बना दिया गया. उन्होंने कहा, "नेहा के रोने के बाद लोग मुझे गलत समझने लगे. मैं भी रोना चाहता था, मेरा भी दुख था, लेकिन मैंने चुप रहना सही समझा".
हिमांश का कहना था कि लोग उनके करियर को दरकिनार कर सिर्फ उन्हें नेहा के एक्स-बॉयफ्रेंड के रूप में देखने लगे थे. उन्होंने यह भी बताया कि जब वे नेहा के साथ रिलेशनशिप में थे, तो उन्होंने अपनी कई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया ताकि नेहा के साथ ज्यादा समय बिता सकें. लेकिन बाद में लोग उन पर यह आरोप लगाने लगे कि वे नेहा की पॉपुलैरिटी का फायदा उठा रहे थे.
नेहा का जवाब और सोशल मीडिया पोस्ट
नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि वे डिप्रेशन में थीं और उनके साथ धोखा हुआ है. हालांकि, उन्होंने हिमांश का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके पोस्ट से साफ था कि वे किसकी बात कर रही हैं. नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे पास सब कुछ है, क्योंकि मेरे कर्म अच्छे हैं. जो लोग मेरे बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं, वे बस जलते हैं. वे फेमस होने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं".
इसके बाद उन्होंने और भी कड़े शब्दों में लिखा, "खबरों में आने के लिए मेरी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल कर रहे है. पहले भी ऐसा कर चुके हैं. इसलिए अपना काम करो और उससे पॉपुलैरिटी पाओ. मेरी वजह से नहीं. फेमस होने के लिए मेरे नाम का इस्तेमल न करो. वरना मैंने अपना मुंह खोला तो तुम्हारी मां, बहन, पिता की करतूतों को भी लाऊंगी. उन्होंने मेरे साथ क्या क्या किया है, क्या क्या कहा है, सब बताऊंगी. इसलिए हिम्मत मत करना मेरे नाम का इस्तेमाल करने की. दुनिया के सामने बेचारा मत बनना, जिससे मैं विलेन लगूं".
अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश
हालांकि, यह विवाद काफी समय तक चला, लेकिन अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. वहीं, हिमांश भी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और बीते विवादों से दूर रहना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं