विज्ञापन

पापा शक्ति कपूर ने जब बेटी श्रद्धा कपूर को पढ़ाई के लिए भेजा विदेश, खर्चा चलाने के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ा कॉफी शॉप पर काम

उनके पेरेंट्स को इस बात का डर था कि उनकी बेटी कहीं बिगड़ न जाए. इसलिए वो लोग उन्हें लिमिटेड पैसे दिया करते थे. श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्हें हर महीने पॉकेट मनी मिला करती थी.

पापा शक्ति कपूर ने जब बेटी श्रद्धा कपूर को पढ़ाई के लिए भेजा विदेश, खर्चा चलाने के लिए एक्ट्रेस को करना पड़ा कॉफी शॉप पर काम
जब पैसों की तंगी से गुजरी थीं श्रद्धा कपूर
नई दिल्ली:

आशिकी 2, स्त्री जैसी मूवीज के बाद श्रद्धा कपूर की गिनती भी बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस में होती है. श्रद्धा कपूर का फैमिली बैकग्राउंड भी एकदम सॉलिड है. वो हिंदी फिल्मों के फेमस विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं. ये सुनकर ऐसा लगता है कि श्रद्धा कपूर की स्कूल कॉलेज लाइफ बहुत ऐशो आराम के साथ बीती होगी. लेकिन ये बिलकुल सच नहीं है. एक्ट्रेस खुद एक शो में ये खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें पेरेंट्स सिर्फ पॉकेट मनी के लायक पैसे मिलते थे. उनकी पहली सैलरी भी कुछ खास नहीं थी.

पेरेंट्स से मिलती थी पॉकेट मनी

श्रद्धा कपूर ने आपका अपना जाकिर के एक एपिसोड में शिरकत की थी. इस शो में उन्होंने बताया था कि  वो पढ़ने के लिए अमेरिका गई थीं. उस वक्त उनके पेरेंट्स को इस बात का डर था कि उनकी बेटी कहीं बिगड़ न जाए. इसलिए वो लोग उन्हें लिमिटेड पैसे दिया करते थे. श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्हें हर महीने पॉकेट मनी मिला करती थी. पेरेंट्स ने ये क्लियर कर दिया था कि ज्यादा पैसे चाहिए हों तो वो खुद कमा लें.

इतनी पहली कमाई

श्रद्धा कपूर ने बताया कि पेरेंट्स ने उन्हें वहां जॉब करने की छूट दे दी थी. तब उन्होंने वहां एक कॉफी शॉप में अप्लाई किया. उन्हें जॉब मिल भी गई. इस काम के लिए उन्हें जो पहला चेक मिला वो चालीस डॉलर का था. ये काफी साल पहले की बात थी. तब चालीस डॉलर का चेक लेकर श्रद्धा कपूर काफी खुश हुई थीं. उन्होंने बताया कि अपनी पहली कमाई को उन्होंने पूरी तरह खाने पर खर्च कर दिया था. श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीता हुआ साल उनके लिए काफी शानदार रहा. उनकी फिल्म स्त्री 2 ने कामयाबी के झंडे गाढ़े. अब चर्चा है कि स्त्री 3 भी जल्द ही रिलीज होगी. इसके अलावा वो कुछ और भी मूवीज में नजर आ सकती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: