विज्ञापन

हेमा मालिनी नहीं जब इस एक्ट्रेस के लिए धर्मेंद्र ने ब्रूस ली से ले लिया था पंगा, जानें 45 साल पहले ऐसा क्या हुआ था

हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शादीशुदा धर्मेंद्र के डैशिंग लुक पर फिदा हो गई थीं, लेकिन क्या आपको पता है, धर्मेंद्र एक दफा हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के लिए फाइटर ब्रूस ली से भिड़ गए थे.

हेमा मालिनी नहीं जब इस एक्ट्रेस के लिए धर्मेंद्र ने ब्रूस ली से ले लिया था पंगा, जानें 45 साल पहले ऐसा क्या हुआ था
इस एक्ट्रेस के लिए धर्मेंद्र ने ब्रूस ली से लिया था पंगा
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र अपने दिनो में अपनी हैंडसम और लंबी कद काठी व दमदार पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते थे. यही वजह थी कि हिंदी सिनेमा की कई एक्ट्रेस उन पर जान छिड़कती थीं. हिंदी सिनेमा में बीते दशक से काम कर रहे धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में अहम रोल में दिख रहे हैं. अपने टाइम में धर्मेंद्र ने रोमांटिक से लेकर एक्शन एक्टर तक सभी रोल किए हैं. फिल्मों में धर्मेंद्र के आगे विलेन की पर्सनैलिटी भी फीकी पड़ जाती थी. वहीं, हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शादीशुदा धर्मेंद्र के डैशिंग लुक पर फिदा हो गई थीं, लेकिन क्या आपको पता है, धर्मेंद्र एक दफा हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के लिए फाइटर ब्रूस ली से भिड़ गए थे.

किस एक्ट्रेस के लिए धर्मेंद्र ने उठाया जोखिम

बता दें, यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत हसीना जीनत अमान थीं, जिनके लिए धर्मेंद्र ने मार्शल आर्ट स्टार ब्रूस ली से लिए पंगा ले लिया था. साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म कातिलों के कातिल में धर्मेंद्र और जीनत की जोड़ी को देखा गया था. इस फिल्म में ब्रूस ली भी थे और धर्मेंद्र के साथ उनका एक सीन फिल्माया गया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जीनत अमान के खातिर ब्रूस ली से दो-दो हाथ करते देखे गये है. फिल्म में ब्रूस ली एक्ट्रेस जीनत अमान को परेशान करते हैं. लोग सवाल करने लगे थे कि क्या धर्मेंद्र ने सच में ब्रूस को फाइट में हरा दिया था? बता दें, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 1980 में धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी रचाई थी.

क्या सच में ब्रूस ली से भिड़े थे धर्मेंद्र?

दरअसल फिल्म में ब्रूस ली नहीं बल्कि उनका बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था. यह बॉडी डबल बिल्कुल ब्रूस ली की कद काठी का था, जिससे लोगों को लगा कि धर्मेंद्र ने ब्रूस को पटखनी दे दी, लेकिन ऐसा कुछ भी असली नहीं था. ऐसा ही एक वाकया तब हुआ था जब अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में WWE रेसलर अंडरटेकर के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था. इस दौर में अक्षय कुमार को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने अंडरटेकर को टक्कर दे रिंग में उन्हें पछाड़ दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: