1972 में आया लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना 'एक प्यार का नगमा है' आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है. इस गाने के जरिए सुरों की रानी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लोगों का खूब दिल जीता था. लेकिन हाल ही में इस गाने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार यह चमत्कार लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की वजह से नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल की एक महिला के वजह से हुआ है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन के पास मौजूद एक महिला ने इस गाने को इतनी बखूबी से गाया कि इनके वीडियो ने कुछ ही देर में लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया.
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो, कहा- जितना ऊंचा हो आसमान, ये सिंदूर उतनी दूर जाएगा...
पश्चिम बंगाल की महिला का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था. इस पेज के मालिक कृष्ण दास जुबू ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि वीडियो को पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. इस वीडियो को रानाघाट निवादी तपना दा ने बनाकर ही उनके पास भेजा था.
जाह्नवी कपूर ने बेस्टफ्रेंड को किया बर्थडे विश, बोलीं- मेरा वादा है मैं तुम्हें...देखें Photo
बता दें कि फेसबुक पर छाए इस महिला के वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "इन्होंने मेरी आंखों में आंसू ला दिये हैं. वह कितनी खूबसूरती के साथ गाना गा रही हैं." इसके साथ ही बंगाल के इस वीडियो पर अब तक 21 लाख से भी ज्यादा व्यूज और 4 हजार से भी ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं