
Wedding Video: शादियों में लोगों को डांस करते अक्सर आपने देखा होगा. दूल्हा- दुल्हन के परिवार दोस्त सभी शादियों में खूब एंजॉय करते हैं और शादियों के ये डांस वीडियोज खूब वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर इन डांस वीडियोज को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के भतीजे ने शाहरुख खान के हिट नंबर तुमसे मिले दिल का..पर मस्ती में डांस करता दिख रहा है. उसके डांस मूव्स फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर The Gushti नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस छोटी सी क्लिप में एक लड़का अपने अंकल की शादी में मजेदार डांस करता दिख रहा है. शादी में आए मेहमान लड़के डांस को देखे जा रहे हैं और कई लोग थिरकने लगते हैं.ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि सॉन्ग तुमसे मिले दिल का... 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना का गाना है. यह गाना शाहरुख खान और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था.
अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन, प्रशंसकों का मुस्कान के साथ किया अभिवादन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं