विज्ञापन

War 2 Teaser Five Mistake: वॉर 2 के टीजर की पांच गलतियां, सीन नकली और फुल कॉपी पेस्ट लगी पहली झलक

वॉर-2 का टीजर रिलीज हो चुका है और इसके रिलीज होते ही हमारी नजर में कुछ ऐसे पॉइन्ट्स आए जो इसे कमजोर बेहद कमजोर बनाते हैं.

War 2 Teaser Five Mistake: वॉर 2 के टीजर की पांच गलतियां, सीन नकली और फुल कॉपी पेस्ट लगी पहली झलक
War-2 की 5 गलतियां!
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड फिल्म वॉर-2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर छाय गया है. फैन्स को ये काफी पसंद आ रहा है. जब हमने इसे गौर से देखा तो इसमें कुछ ऐसी चीजें नजर आईं जिन्हें बिना बताए रहा नहीं गया. शर्त लगा लीजिए कि एक बार हमारे बताने के बाद आप भी ये चीजें अनदेखी नहीं कर पाएंगे.

1- टाइगर फिल्म में टाइगर बेस्ट एजेंट था. पठान में पठान बेस्ट था और अब वॉर में कबीर बेस्ट हो गया. मतलब कि ये एक यूनिवर्स में तीन सबसे बेस्ट एजेंट. कम से कम एक बार अपनी पिछली फिल्में ही देख ली होतीं.

2- टीजर में एक झलक कियारा आडवाणी की दिखाई गई है और इस झलक को देखकर आपको एक एक्ट्रेस याद आ जाएगी. ये एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण. जिस तरह पठान में दीपिका गोल्डन मोनोकिनी में नजर आती हैं. वहीं कियारा टू पीस में हल्की झलक दिखाती दिख रही हैं.

3- टाइगर और पठान का ट्रेन वाला सीन जब पठान कयाक से बॉम की सारी पिन निकालता है. यहां वॉर-2 में एनटीआर की एंट्री भी इसी तरह हो रही है. ऐसा लग रहा है कि इनके पास कोई एक्शन सीन ही नहीं बचे.

4- ट्रेलर में 0.57 सेकेंड ऋतिक रोशन नजर आते हैं. ये वही बिल्डिंग है जिस पर टाइगर ने काला सूट पहनकर छलांग लगाई थी.

5- ट्रेलर के आखिर में जब ऋतिक और एनटीआर के मुक्के आपस में टकराते हैं...ये सीन विजय जोसफ और सेतुपति की मास्टर से कॉपी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com