विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2024

विनेश फोगट: एक दिन में जीती तीन कुश्ती, वर्ल्ड चैंपियन को भी हाराया, अब उठने लगी दंगल-2 की मांग

विनेश फोगट ने रेस्लिंग में भारत का नाम चमकाया तो सोशल मीडिया पर अब दंगल-2 की मांग उठने लगी. देखें क्या कह रहे हैं फैन्स.

विनेश फोगट: एक दिन में जीती तीन कुश्ती, वर्ल्ड चैंपियन को भी हाराया, अब उठने लगी दंगल-2 की मांग
विनेश फोगट की जीत के बाद दंगल-2 की उठी मांग
Instagram
नई दिल्ली:

भारतीय रेस्लर विनेश फोगट ने एक ऐतिहासिक जीत के साथ पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. पेरिस में चल रहे 2024 ओलंपिक के वुमेंस रेस्लिंग में 50 किलो फ्रीस्टाइल डिविजन इवेंट में विनेश ने क्यूबा की Yusneylys Guzman को 5-0 से हराया. इस जीत के साथ फोगट पहली भारतीय रेस्लर बन गई हैं जो ओलंपिक गेम्स के फाइनल में एंटर कर गई है.

विनेश फोगट की जीत के बाद से हर तरफ उनका नाम चर्चा में है और सोशल मीडिया पर तो दंगल-2 की डिमांड होने लगी है. नेटिजन्स आमिर खान और नितीश तिवारी को सुझाव दे रहे हैं कि जल्द ही नई स्क्रिप्ट पर काम किया जाए. इस जीत से एक्साइटेड एक फैन ने लिखा, नितीश तिवारी सर दंगल-2 डायरेक्ट करने के लिए तैयार हो जाइए. विनेश एक और मेडल जीतने वाली है. एक ने लिखा, अगर विनोश फोगट ओलंपिक मेडल जीत लेती हैं तो दंगल-2 तो बनती ही है.  

विनेश की जीत से हर कोई खासा खुश और एक्साइटेड है और सभी की यही दुआ है कि  वह फाइनल में गोल्ड के साथ घर लौटें.  फिल्म इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. इस खुशी में शामिल होने वाले सितारों में राजकुमार राव, तापसी पन्नू, रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, कुणाल खेमू, सोहा अली खान शामिल थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विनेश की तस्वीरों से हर कोई बेहद इमोशनल था. खासतौर पर वो तस्वीरें जिनमें वो वर्ल्ड चैम्पियन को हराने के बाद इमोशनल होती नजर आती हैं. इन्हीं तस्वीरों और विनेश को जोश और जज्बे का असर है कि हर तरफ अब उनकी कहानी पर एक फिल्म बनने की डिमांड हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com