
विक्की कौशल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विक्की कौशल का आया बयान
बॉलीवुड के नए पोस्टर बॉय
एक्टिंग को लेकर कही ये बात
आलिया ने रणबीर कपूर से शादी के सवाल पर दे ही दिया जवाब, कुछ यूं आया रिएक्शन
विविधतापूर्ण किरदार करने के चलते वह एक तरह से बॉलीवुड के नए पोस्टरबॉय बन गए हैं. विक्की ने 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) के दौरान बताया, "जब आप एक अच्छे निर्देशक के साथ काम करते हैं तो एक अभिनेता का काम आधा रह जाता है. आप अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाने की कोशिश करते हैं. मैं सीख रहा हूं, देखते हैं कि यह सफर कहां तक जाता है."
देखें ट्रेलर-
आईएफएफएम में विक्की ने फिल्म 'संजू' में कमली का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का किरदार जाता. इस फिल्म से विक्की के प्रशंसकों का संख्या काफी बढ़ी है और मेलबर्न में इसकी झलक देखने को मिली. अभिनेता ने कहा कि वह खुश है कि उन्हें इस तरह की फिल्में मिल रही है और लोगों का प्यार मिल रहा है. हर फिल्म के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हुई फिक्स! तारीख, जगह और गेस्ट के बारे में जानें
विक्की की झोली में दिलचस्प फिल्में जैसे 'उड़ी' और करण जौहर की फिल्म 'तख्त' हैं. 'उड़ी' की कहानी 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. अभिनेता की आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' पहले ही अपने ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं