
- वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर 2025 को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी.
- शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन, रोमांस और हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर होगी.
- उसी दिन ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 भी रिलीज होगी, जो 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा की प्रीक्वल है.
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. अब सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट सामने आ गई है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस उस फिल्म से टक्कर लेने वाली है, जो 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को मस्ती, इमोशन और देसी रोमांस का शानदार तड़का देने का वादा करती है. वहीं दूसरी ओर, उसी दिन ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 भी बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है. यह फिल्म कांतारा की प्रीक्वल होगी और भारतीय लोक कथाओं और माइथोलॉजी से जुड़ी रहस्यमयी कहानी को सामने लाएगी. दोनों फिल्मों की टक्कर ने रिलीज से पहले ही चर्चा तेज कर दी है.
वरुण धवन का फर्स्ट लुक
शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण धवन एक मजेदार, संस्कारी लड़के के किरदार में नजर आएंगे जबकि जान्हवी कपूर एक चुलबुली और इमोशनल लड़की का रोल निभाएंगी. फिल्म पारिवारिक मनोरंजन, रोमांस और हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर होगी. धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म का फर्स्ट लुक और एक दिलचस्प शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके रिलीज डेट का ऐलान किया. इसके लिए धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट का सहारा लिया. ट्वीट में वरुण धवन की फनी सी इमेज लगी है. और, लिखा है कि वरुण धवन एज सनी संस्कारी. पोस्ट में मजेदार शायरी कुछ इस तरह है ये आंसू हैं मेरे, समंदर का जल नहीं.... बारिश का क्या भरोसा आज है कल नहीं.
Sunny Sanskari ki shaayari -
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 14, 2025
‘Yeh aansoon hain mere, samundar ka jal nahin...
Yeh aansoon hai mere, samundar ka jal nahin…
Baarish ka kya bharosa, aaj hai...kal nahi!!!'😎#SunnySanskariKiTulsiKumari in cinemas, 2nd October 2025! pic.twitter.com/FOId7OSfPx
कांतारा चैप्टर वन से मुकाबला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की रिलीज के लिए धर्मा प्रोडक्शन्स ने 2 अक्टूबर 2025 की तारीख चुनी है. इसी दिन कांतारा चैप्टर वन भी रिलीज होने वाली है. कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है. जिसमें दर्शकों को जंगल, दैव आराधना और लोककथाओं की रहस्यमयी दुनिया से जुड़ने का मौका एक बार फिर मिलेगा. ऋषभ शेट्टी इस बार भी फिल्म में निर्देशन और अभिनय दोनों की कमान संभाल रहे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म पहले भाग की तरह ही काफी इंटेंस और थ्रिलिंग होगी. इसे लेकर दर्शकों की क्यूरियोसिटी का लेवल अलग ही है. हालांकि दोनों फिल्मों का जोनर अलग ही है. फिर भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश जबरदस्त हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं