विज्ञापन

वरुण धवन को किस चीज का घमंड, उदित नारायण के साथ सरेआम दिखाई बेरुखी- वीडियो हुआ वायरल

बॉर्डर-2 के इवेंट के दौरान वरुण धवन ने इंडस्ट्री के सीनियर के साथ कुछ इस तरह का बर्ताव किया कि लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब क्लास लगा रहे हैं.

वरुण धवन को किस चीज का घमंड, उदित नारायण के साथ सरेआम दिखाई बेरुखी- वीडियो हुआ वायरल
वरुण धवन को ये क्या हुआ?
Social Media
नई दिल्ली:

वरुण धवन ने उदित नारायण को किया इग्नोर, लीजेंड्री सिंगर से हाथ मिलाने से बचते दिखे वरुण धवन. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये बातें केवल सनसनी फैलाने के किए कही जा रही हैं तो स्क्रोल करिए और नीचे दिया हुआ वीडियो देख लीजिए आपको समझ आ जाएगा. ये वीडियो बॉर्डर-2 के इवेंट से है. वीडियो में आप देखेंगे कि वरुण खड़े था इतने में उदित नारायण वहां पहुंचते हैं और हाथ बढ़ाते हुए उनके हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन वरुण अपने हाथ पीछे कर लेते हैं. आई कॉन्टैक्ट होते हुए भी वे उदित नारायण से ना तो गले लगते हैं. ना नमस्ते करते हैं और ना ही हाथ मिलाते हैं. वरुण का इस तरह का बिहेवियर देख लोग अब बातें बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

वरुण धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग कमेंट कर उनकी क्लास भी लगाते दिखे. एक ने लिखा, क्यों? उदित जी इतने महान सिंगर हैं. एक ने लिखा, वरुव धवन का दिमाग फिर गया था क्या? एक ने कमेंट किया, वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ वरुण ने अभी तक ऐसा कोई मुकाम हासिल नहीं किया है जो कि उदित जी की अचीवमेंट्स के करीब भी हो. एक ने लिखा, वरुण धवन को आखिर हुआ क्या है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की 200 करोड़ की सिकंदर कैसे हुई फ्लॉप, फिल्म की शूटिंग के समय ही हो गया था खेला

खैर आप भी वीडियो देखेंगे तो समझ नहीं पाएंगे कि आखिर वरुण के इस बिहेवियर की वजह क्या थी? क्या वरुण को सीनियर्स के साथ इस तरह का बर्ताव करना चाहिए? या ये इनके बीच का कोई पर्सनल जोक था जिसके बारे में सबको नहीं पता. जो भी था देखने में काफी अटपटा लगा. 

यह भी पढ़ें: कौन है यश चोपड़ा की बहू? कभी लगे थे घर तोड़ने के आरोप, मिला दूसरी बीवी का टैग लेकिन एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com