जिस तरह तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर मेगास्टार चिरंजीवी और नंदामुरी बालकृष्ण के बीच कांटे की टक्कर में सफलता दोनों ही सुपरस्टार्स के हाथ लगीं. ऐसा ही कुछ तमिल की दो फिल्मों को लेकर भी हुआ है. पोंगल पर तमिल सिनेमा के दो सुपरस्टार तलपती विजय और अजित कुमार आमने-सामने थे. लेकिन जोरदार फैन फॉलोइंग और कंटेंट के दम पर थुनिवू और वरिसू दोनों ही फिल्म पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में सफल रही हैं. इस तरह दर्शकों ने अपने चहेते सितारों पर दिल खोलकर प्यार लुटाया.
आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम ने वरिसु और थुनिवू को लेकर ट्वीट किया है, 'जहां वरिसु पहले हफ्ते में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में विजेता साबित हुई है. फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 180 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहां थुनिवू 140 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. लेकिन थुनिवू के वितरक कम बजट की वजह से चैन से होंगे हालांकि वरिसु को लंबा सफर तय करना है.'
While #Varisu was clear winner at the WW BoxOffice this Pongal with a 1st Week Estimate of ₹180 Cr around WW GBOC, #Thunivu did decently as well with ₹140Cr WW Gross Approx.
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) January 18, 2023
But #Thunivu Distributors will feel more comfortable with Lesser Costs. #Varisu long way to go!!
अजित कुमार की 'थुनिवू' को एच. विनोद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजित के अलावा मंजू वारियर भी है. वहीं विजय की 'वरिसू' को वामसी पैदीपल्ली ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. दोनों ही फिल्में 11 जनवरी को रिलीज हुई थीं. इस तरह दर्शकों ने अपने फेवरिट सुपरस्टार का पूरा साथ दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं