
उर्वशी रौतेला Urvashi rautela का नया वर्ल्ड वाइड कर रहा ट्रेंड
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और मोहमद रमजान (Mohamed Ramadan) का गाना "VERSACE BABY इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. गाने के रिलीज होने के बाद फैंस जमकर इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम है. उर्वशी अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. बता दें कि अब ये गाना वर्ल्ड वाइड नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर अभी तक 2.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. फैंस इस म्यूजिक वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
उर्वशी रौतेला की तमिल फिल्म द लेजेंड्स है सिंगर केके का आखिरी गाना, एक्ट्रेस ने यूं दी सिंगर को श्रद्धांजलि
हाथ में पिस्तौल और पेट पर निशाना, 'नॉट योर बेबी' में अनोखे अंदाज में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण साथ उर्वशी, तमन्ना और पूजा ने किया राजस्थानी घूमर पर डांस, फैन्स बोले- गजब नाम रौशन कर दिया...
बता दें कि हाल ही में उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर किया है इस फोटो में देखा जा सकता है कि उर्वशी स्वीमिंग पूल के अंदर बैठी हैं साथ ही उन्होंने अपने हाथ में सांप को पकड़ रखा है. इस फोटो में एक्ट्रेस का अंदाज काबिले तारीफ है. फैंस जमकर इस तस्वीर पर रिएक्शन दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- "वर्साचे बेबी दुनिया भर में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. मोहमद रमजान के साथ मिलकर मैं आप सभी को ईद की मुबारकबाद देती हूं. इसके साथ ही कहती हैं कि पूल में स्नेक के साथ एंजॉय.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. उर्वशी रौतेला बहुत जल्द अपना तमिल डेब्यू भी करने वाली हैं. पता चला है कि यह एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर 'ब्लैक रोज' व 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं