
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में फिल्म 'ऐसलाडोस (Aislados)' के साथ इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू किया है. अपनी इस खुशी को उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए साझा किया कि कैसे वह एक इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा बनने के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की पहली इंटरनेशनल रिलीज की घोषणा ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. उनके प्रसंशक इस खबर से काफी खुश है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कहा, 'वास्तव में अपने आप आपको आभारी महसूस कर रही हूं कि मैं केवल भारत का नहीं बल्कि पूरे एशिया का प्रतिनिधित्व कर रही हूं. साथ ही एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र व्यक्ति होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. वास्तव में मैं, फेमस इंटरनेशनल कलाकारों के साथ काम करके अपने आप को पूर्ण समझ रही हूं. इस डॉक्युमेंट्री की कहानी दुनिया भर में स्वास्थ्य संकट का सामना करने वाले शहरों की आशा पर प्रकाश डालेगी कि किस तरह वे एक आपदा से बाहर आते हैं.'
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने आगे कहा, 'यह डॉक्युमेंट्री अभी के समय की लगभग 30 देशों की नई जीवनशैली को दर्शाएगी. यह चार-भाग वाली शार्ट डाक्युमेंट्री सीरीज है जो वास्तव में अत्यधिक विपरीत हालात में बनाई गई है. यह कठिन समय के दौरान मानव जाति की ताकत की उम्मीद और लचीलेपन को दर्शाती है. आप सभी इसे Youtube ओरिजिनल पर देख सकते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं