उर्वशी रौतेला ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्मों की वजह से कम बल्कि अपने सोशल मीडिया एकाउंट और निजी कारणों से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. फिर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उनका नाम अकसर जोड़ा जाता है, जिसे लेकर वह काफी मुखर भी रहती हैं. वह बेबाकी के साथ अपना पक्ष रखती हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उनसे ऋषभ पंत को लेकर सवाल कर रहा है जिस पर उर्वशी रौतेला करारा जवाब देती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स उर्वशी रौतेला से ऋषभ पंत के बारे में पूछा रहा है. वह कहता है कि आपने ऋषभ पंत के जल्दी ठीक की दुआ की थी, क्या उस दौरान आपने उनसे कोई बात की थी या आपको कोई मैसेज मिला था? इस सवाल के जवाब में उर्वशी रौतेला बिफर जाती हैं और कहती हैं, ‘मुझे बताओ आप क्या चाहते हैं, सिर्फ टीआरपी और टीआरपी. बताओं ने तुम क्या चाहते हो टीआरपी और मैं होने नहीं दूंगी.' यह बोलकर एक्ट्रेस चली जाती हैं.
उर्वशी रौतेला का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. ऋषभ पंत को लेकर कही गई उनकी बातों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं नेटीजंस उन्हें समझदार कह रहे हैं. उर्वशी रौतेला को आखिरी बारी 'वाल्त्येर वीरैया' में नजर आई थीं और उनके स्पेशल सॉन्ग को खूब पसंद किया गया था. वह आने वाले दिनों में तेलुगू की दो फिल्मों में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं