
डायरेक्टर आदित्य धर ने जम्मू कश्मीर के 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में झकझोर देने वाले आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया है. 42 वर्षीय फिल्ममेकर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जो उनके गुस्से को बयां कर रहा है. उन्होंने अपने 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए अपने जज्बातों को बयां करते हुए लिखा, उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सर. डायरेक्टर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विक्की कौशल ने फिल्म में मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था, जो सीक्रेट ऑपरेशन पर जाने से पहले कुछ शक्तिशाली डायलॉग बोलकर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाता नजर आता है. विहान ने पूछता है, “जोश कैसा है?” उनकी टीम ने जवाब देती है, “हाई सर.”

आदित्य धर की पत्नी एक्ट्रेस यामी गौतम ने पहलगाम आतंकी अटैक पर रिएक्शन देते हुए लिखा, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, दिल तोड़ने वाला.

जबकि विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना दर्द और दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "पहलगाम में आतंकवाद के बिल्कुल अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता. मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं. उम्मीद है कि इस जघन्य कृत्य के पीछे के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."
विक्की कौशल की पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कहा कि वह "पहलगाम में हुए भयानक हमले से बहुत दुखी हैं. बेगुनाह और निर्दोष टूरिस्ट और नागरिक जिनकी जान दुखद रूप से चली गई. इस अकल्पनीय समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. उन सभी परिवारों के लिए शक्ति और शांति की प्रार्थना करती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. न्याय मिले."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं