यश चोपड़ा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा (Uday Chopra) इन दिनों सिल्वरस्क्रीन से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के साथ उनकी करीबियां बरकरार हैं. उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने एक नया ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने बताया है कि किस तरह वे पूरी तरह शाकाहारी डाइट पर रहे हैं. यही नहीं, 'धूम' फेम स्टार उदय चोपड़ा ने पूरी तरह से अन्य तरह के आहार को छोड़ दिया है और इसका खुलासा भी उन्होंने ट्वीट में किया है. उदय चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा हैः 'मैं पिछले तीन महीने से प्लांट आधारित डाइट पर हूं और मैं इसी पर कायम रहूंगा. यह जानकर खुशी हुई कि चेन्नै शाकाहार वाले टॉप 9 शहरों में शामिल है.' उन्होंने इसके साथ ही एक यूट्यूब (YouTube) वीडियो भी लगाया है.
I've turned to a plant based diet for the last 3 months and I'm planning on staying that way. Happy to know that Chennai is in the top 9 Vegan friendly cities. #GoPlantBased @OMD4thePlanet #DoItForHealth #DoItForTheAnimals or #DoItForThePlanet https://t.co/pbHawgdinV
— Uday Chopra (@udaychopra) May 2, 2019
उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'मोहब्बतें' से की थी. इसके बाद कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन वे अपनी पहचान नहीं बना पाए. उनके पिता यश चोपड़ा नामी डायरेक्टर थे, लेकिन उदय बॉलीवुड में फ्लॉप रहे. उन्होंने 'मेरे यार की शादी है', 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'नील एंड निक्की', 'सुपारी', 'प्यार इम्पॉसिबल' और 'धूम' सीरीज की तीनों फिल्मों में काम किया.
उदय चोपड़ा (Uday Chopra) अपनी फिल्मों से ज्यादा रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहे. उनका नाम 'रॉकस्टार' फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) के साथ जुड़ा. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर आई. उदय चोपड़ा अब एक्टिंग से दूर हैं और उनका कहना है कि वे कई तरह के दूसरे काम कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं