विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

इस फिल्म को बनने में लगे 23 साल, बनते-बनते 2 एक्टर 1 डायरेक्टर की हुई मौत, क्या आप जानते हैं फिल्म का नाम?

भारत की फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही रोचक भी है. इस इंडस्ट्री ने कई शानदार फिल्में दी हैं. कुछ फिल्में ऐसी बनीं जिनकी अहमियत दर्शकों को बाद में समझ आई, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

इस फिल्म को बनने में लगे 23 साल, बनते-बनते 2 एक्टर 1 डायरेक्टर की हुई मौत, क्या आप जानते हैं फिल्म का नाम?
इस फिल्म के बनते-बनते 2 एक्टर 1 डायरेक्टर की हुई मौत
नई दिल्ली:

भारत की फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही रोचक भी है. इस इंडस्ट्री ने कई शानदार फिल्में दी हैं. कुछ फिल्में ऐसी बनीं जिनकी अहमियत दर्शकों को बाद में समझ आई, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. कुछ फिल्में अपनी कहानी या प्रदर्शन से ज्यादा अपने बनने की कहानी को लेकर चर्चा में रहीं. ऐसी ही एक फिल्म है, जिसे बनने में पूरे 23 साल लग गए. इस फिल्म से जुड़ी कई दुखद घटनाएं भी हुईं, जिसमें तीन प्रमुख लोगों की मौत हो गई. क्या आप जानते हैं यह फिल्म कौन सी है?

फिल्म का नाम है "लव एंड गॉड"

यह फिल्म "लव एंड गॉड" है, जिसे पूरा होने में दो दशक से ज्यादा समय लगा. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर के. आसिफ ने बनाया था. यह फिल्म लैला-मजनू की प्रेम कहानी पर आधारित थी, जिसमें मजनू का किरदार संजीव कुमार ने और लैला का किरदार निम्मी ने निभाया था. के. आसिफ के लिए यह फिल्म खास थी, क्योंकि यह उनकी पहली रंगीन फिल्म थी. फिल्म की शूटिंग 1963 में शुरू हुई, लेकिन कुछ कारणों से इसे बीच में रोकना पड़ा. इसके बाद 1970 में शूटिंग फिर शुरू हुई, लेकिन फिर रुक गई और आखिरकार 1986 में जाकर फिल्म पूरी हुई.

तीन लोगों की मौत का दुखद संयोग

इस फिल्म से तीन महत्वपूर्ण लोगों की मौत की दुखद कहानी भी जुड़ी है. फिल्म की शुरुआत गुरुदत्त के साथ होने वाली थी, लेकिन अगले ही साल उनकी मृत्यु हो गई, जिसके चलते शूटिंग चार साल तक रुकी रही. फिर 1970 में संजीव कुमार के साथ शूटिंग दोबारा शुरू हुई, लेकिन 1971 में के. आसिफ का निधन हो गया, जो इस फिल्म को लेकर बहुत गंभीर थे. इसके बाद के. आसिफ की पत्नी ने फिल्म को पूरा करने की जिम्मेदारी ली. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही संजीव कुमार की भी मृत्यु हो गई. यह फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा अपने बनने की मुश्किल यात्रा और दुखद घटनाओं के कारण हमेशा याद की जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com