विज्ञापन

23 साल में बनी यह आइकॉनिक फिल्म, रिलीज से पहले हुई 2 एक्टर्स और डायरेक्टर की मौत, आज भी है सदाबहार

फिल्म की कहानी जिस एक्टर को लेकर तय की गई थी, वो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गया. फिल्म रिलीज होने से पहले डायरेक्टर की डेथ हो गई. एक लीड और दिग्गज एक्टर भी दुनिया से कूच कर गया.

23 साल में बनी यह आइकॉनिक फिल्म, रिलीज से पहले हुई 2 एक्टर्स और डायरेक्टर की मौत, आज भी है सदाबहार
23 साल में बनकर तैयार हुई थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

पुराने दौर में एक फिल्म पूरी होने में कई सालों की मेहनत ले लिया करती थी. एक एक सीन के लिए डायरेक्टर कभी सही मौसम तो कभी सही समय का इंतजार करते थे. कई बार पसंदीदा सितारे की डेट्स मिलने के लिए भी इंतजार करना पड़ता था. हम आपको आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे बनने में एक या दो साल का वक्त नहीं लगा बल्कि पूरे 23 साल लंबा वक्त लगा. तब जाकर कहीं ये फिल्म पूरी हो सकी. फिल्म की कहानी जिस एक्टर को लेकर तय की गई थी. वो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गया. फिल्म रिलीज होने से पहले डायरेक्टर की डेथ हो गई. और एक लीड और दिग्गज एक्टर भी दुनिया से कूच कर गया.

कौन सी है ये फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है लव एंड गॉड. ये फिल्म लैला मजनूं की मशहूर लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था के आसिफ ने. वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म में निम्मी ने लैला का रोल किया था. फिल्म की शुरुआत में के आसिफ ने गुरुदत्त को कैस यानी कि मजनूं के रोल के लिए साइन किया था. साल 1963 में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. लेकिन 1964 में गुरुदत्त के अचानक हुए निधन के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

पत्नी ने किया सपना पूरा

साल 1970 में के आसिफ ने दोबारा अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म पर काम शुरू किया. इस बार संजीव कुमार को फिल्म का हीरो लिया गया. इत्तेफाक देखिए मार्च 1971 में खुद के आसिफ दुनिया को अलविदा कह गए. और फिल्म फिर अटक गई. इसके करीब पंद्रह साल बाद के आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने ये तय किया कि वो फिल्म को पूरा करेंगी और रिलीज भी करेंगी. प्रोड्यूसर डायरेक्टर केसी बोकाड़िया की मदद से उन्होंने फिल्म पूरी की. जो 27 मई 1986 को रिलीज हुई. लेकिन इससे पहले साल 1985 में संजीव कुमार का भी निधन हो चुका था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com