
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें बनाने में बहुत टाइम लगा हो, उन्हीं में से एक फिल्म है लव एंड गॉड, जिसे कैस और लैला के नाम से भी जाना जाता है. यह फिल्म 27 मई 1986 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को बनाने के दौरान फिल्म के डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक की मौत हो गई. एक्टर की मौत के बाद दूसरे एक्टर को कास्ट किया गया, तो उनकी भी मौत हो गई, आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में.
1963 में शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग
फिल्म लव और गॉड की शूटिंग साल 1963 में शुरू हुई थी, उस समय इस फिल्म में लीड एक्टर यानी कि कैस के रूप में गुरुदत्त को साइन किया गया था. वहीं, लैला की भूमिका में निम्मी नाम की एक्ट्रेस थीं. हालांकि, 1964 में गुरु दत्त की अचानक मौत हो गई और यह फिल्म अधूरी रह गई. इसके बाद इस फिल्म को बंद कर दिया गया, फिर फिल्म के डायरेक्टर के. आसिफ ने संजीव कपूर को लीड एक्टर के रूप में साइन किया. 1970 में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के. आसिफ की मौत हो गई. यह उनकी बनाई पहली और आखिरी फिल्म थी, जिसकी रिलीज भी वो देख नहीं पाएं.
15 साल बाद के आसिफ की पत्नी ने अधूरी फिल्म को किया पूरा
इसके बाद फिल्म की शूटिंग 1971 में रुक गई. फिर के. आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने केसी बोकाडिया की मदद से फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया. फिल्म की बची हुई शूटिंग अलग-अलग तीन स्टूडियो में पूरी की गई और फिल्म को रिलीज किया गया, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले 1985 में फिल्म के लीड एक्टर संजीव कुमार की भी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद आखिरीकार, जैसे-तैसे इस फिल्म को 27 मई 1986 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया. यही कारण है कि इस फिल्म को मनहूस फिल्म कहा जाता है, क्योंकि इस फिल्म को बनाने के दौरान एक्टर से लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर तक की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं