
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुनीता राजवार ने नवाजुद्दीन को भेजा 2 करोड़ रुपये का नोटिस.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुनीता को अपना पहला प्यार बताया है.
नवाजुद्दीन ने किताब में अपने रिश्ते को लेकर कई बातें लिखी हैं.
थियेटर और टेलीविजन की मशहूर कलाकार सुनीता ने बताया कि अपनी छवि खराब होने और मानसिक वेदना पहुंचाने को लेकर उन्होंने नवाजुद्दीन को चार नवंबर को कानूनी नोटिस भेजा. उन्होंने कहा कि नवाज के इस बात से नुकसान हुआ है, कुछ नहीं बदल सकता. उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन यह बहुत कुछ खंडन जैसा लगता है. उन्होंने जिस तरह से अपनी किताब में नाम लिया है और इसके इर्दगिर्द कहानी रची है, सही नहीं है.'
यह भी पढ़ें - पहली गर्लफ्रेंड ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बताया Sympathy Seeker, कहा- तुमसे घिन आती है
सुनीता ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि किताब वापस ले ली गयी है लेकिन यह ऑनलाइन उपलब्ध है. मैंने दो किताबों का ऑर्डर दिया है. पहली मुझे चार नवंबर को मिली और दूसरी सात नवंबर को मिली. किताब ऑनलाइन मिल रही है. इसका मतलब एक के बाद एक झूठ बोला जा रहा है.' उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन ने अभी तक उनके नोटिस का जवाब नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें - जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किताब पर हुआ सवाल तो इरफान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन...
आगे उन्होंने कहा कि वह इतना अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्हें यह सब क्यों करना पड़ा ? उन्होंने मुझे बहुत आहत किया है लेकिन फिर भी मैंने उन्हें माफ कर दिया. सुनीता के मुताबिक, 'अब अचानक 14-15 साल बाद आप हमारे बारे में बात कर रहे हैं और वो भी बड़ी-बड़ी कहानी बनाकर. ऐसे नहीं चलता. मेरा परिवार है. मैं इस तरह से नहीं बैठ सकती और यह सब नहीं देख सकती.'
VIDEO - नवाजुद्दीन सिद्दीकी से खास मुलाकात
हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक नवाजुद्दीन की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं