TV एक्ट्रेस की कार से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय पुणे जा रही थीं. इसी बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी कार से जा टकराया. इस हादसे में गाड़ी का काफी नुकसान हुआ लेकिन ड्राइवर और एक्ट्रेस सुरक्षित हैं.

TV एक्ट्रेस की कार से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

स्नेहल

नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय पुणे जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में उनकी कार का बंपर और मडगार्ड पूरी तरह से तहस-नहस हो गया. गाड़ी की बात करें तो वह बुरी तरह डैमेज हुई लेकिन राहत की बात ये है कि ना तो एक्ट्रेस और ना ही गाड़ी के ड्राइवर को कोई चोट आई. ट्रक से टक्कर खाने के बाद भी ड्राइवर गाड़ी को उस दिशा में ले जाता रहा जहां वो बच सकते थे. अगर वह एक पल को भी घबरा जाता तो बड़ी मुसीबत हो सकती थी. लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाल दिया. गाड़ी किनारे पर रुकी तो स्नेहल और उनके ड्राइवर को आराम से गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया.

गाड़ी से बाहर निकलकर जब स्नेहल कंपनसेशन की बात करने ट्रक के मालिक के पास पहुंचीं तो उसने ना केवल उन्हें धमकाया बल्कि वहां से भाग गया. स्नेहल ने तुरंत पुलिस को फोन किया और मौके पर बुलाया. इस घटना के बारे में बात करते हुए स्नेहल ने ईटाइम्स को बताया, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. अचानक कहीं से एक ट्रक आया और मेरी कार से टकरा गया. मेरे ड्राइवर का धन्यवाद है जो उसने मेरी जान बचाई'.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'मैंने पुलिस को बुलाया तो वे 5 से 10 मिनट में वहां पहुंच गए. मैं बोरघाट पुलिस स्टेशन के मिस्टर योगेश भोसले सर की बहुत शुक्रगुजार हूं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की. मैं बहुत परेशान थी कि अचानक ये क्या हो गया. उन्होंने मुझे ग्लूकोस पिलाया और उस वक्त जरूरी पूरी मदद की.स्नेहल ने कहा, पता नहीं लोग क्यों कहते हैं कि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती. वे समय पर पहुंचते भी हैं और जरूरी मदद भी करते हैं.'