विज्ञापन

रंग दे बसंती में इस रोल के लिए रिजेक्ट हुए थे तुषार कपूर, बोले- मेरे दोस्त को बुलाकर काम दे दिया क्योंकि...

हॉरर कॉमेडी फिल्म कंपकंंपी के साथ तुषार कपूर दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं. लेकिन आप जानते हैं कि उन्होंने रंग दे बसंती के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्ट नहीं पाए थे.

रंग दे बसंती में इस रोल के लिए रिजेक्ट हुए थे तुषार कपूर, बोले- मेरे दोस्त को बुलाकर काम दे दिया क्योंकि...
रंग दे बसंती के लिए क्यों रिजेक्ट हुए तुषार कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हो चुके हैं. रोहित शेट्टी की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में नया मुकाम दिया और वो लकी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने लगे. जल्द ही तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म कंपकंपी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तुषार कपूर के साथ-साथ सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी और श्रेयस तलपड़े की अहम भूमिका होगी. इस फिल्म के सिलसिले में तुषार कपूर के साथ एनडीटीवी ने एक खास मुलाकात की. इसी मुलाकात में तुषार कपूर ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में एक रोल के लिए रिजेक्ट हो गए थे.

Tusshar Kapoor: रंग दे बसंती के लिए हुए थे रिजेक्ट, पूरी नहीं कर पाएंगे पापा Jeetendra की ये ख्वाहिश

तुषार कपूर ने कहा जिस फिल्म में काम करना चाहते थे वो नहीं मिली

एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसी किसी फिल्म के लिए ना कहने का अफसोस है जो बाद में सुपरहिट हुई. तुषार कपूर ने कहा कि वो काम को काफी गंभीरता से लेते आए हैं. उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलने पड़े हैं. हालांकि उन्हें कई फिल्मों में ऑडिशन में पास होने के बावजूद नहीं लिया गया लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए मना किया हो. तुषार ने कहा कि ऐसी कोई फिल्म नहीं है जो उन्हें नहीं मिली और वो बहुत चली. हालांकि ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हे वो करना चाहते थे लेकिन कर नहीं पाए और वो फिल्में सुपरहिट हुई. ऐसी ही एक फिल्म थी रंग दे बसंती.

रंग दे बसंती में तुषार कपूर के बदले शरमन जोशी को मिली थी जगह

तुषार कपूर ने फिल्म रंग दे बसंती के ऑडिशन का जिक्र करते हुए बताया कि इस फिल्म में एक रोल के लिए उनका ऑडिशन लिया गया था. उनका ऑडिशन सफल भी हुआ लेकिन बाद में उनका रोल उनके दोस्त को दे दिया गया. आपको बता दें कि ये दोस्त शरमन जोशी थे. तुषार ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है कि उनकी जगह शरमन को रोल दिया गया क्योंकि उनको लगता था कि अगर उनसे रोल छीना गया तो वो किसी अच्छे ही कलाकार के पास गया. उन्होंने कहा कि वो ऐसा कभी नहीं चाहेंगे कि कोई फिल्म न चले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com