Tunisha Sharma Death News: तुनिषा शर्मा की मौत पर छलका कंगना रनौत का दर्द, पीएम मोदी से की अपील, धोखा देने वालों को हो सजा-ए-मौत

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने हाल ही में अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया है.

Tunisha Sharma Death News: तुनिषा शर्मा की मौत पर छलका कंगना रनौत का दर्द, पीएम मोदी से की अपील, धोखा देने वालों को हो सजा-ए-मौत

तुनिषा शर्मा की मौत पर छलका कंगना रनौत का दर्द

नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने हाल ही में अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया है. टीवी और फिल्मी दुनिया के कई सितारे तुनिषा शर्मा की आत्महत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार में धोखा देने वालों को मौत की सजा देने की अपील की है.

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि करीबी रिश्तेदार की कमी को भी सहन कर सकती है. लेकिन वह इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था. दूसरे इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का आसान तरीका था. उसकी सच्चाई वह नहीं थी. जो सामने वाले की थी. जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल कर उसका दुरुपयोग कर रहा था.'

58k4t2c
gue9abt8
rf030hmo

कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को एक हत्या बताया है. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'वह अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी के जिंदा या मरे होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है. आखिरकार जिंदगी हमारी धारणा है और यदि वह अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला करती है.. तो कृपया जान लें कि उसने यह अकेले नहीं किया है... यह एक हत्या है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पोस्ट के आखिरी में कंगना रनौत ने पीएम मोदी से ऐसे महिलाओं को धोखा देने पर मौत की सजा की अपील की है. उन्होंने लिखा, 'मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे.. जैसे राम ने सीता के लिए का पक्ष लिया था, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं. महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को कई टुकड़ों में काट देना चाहिए. बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा सुना देनी चाहिए.' इसके अलावा कंगना रनौत ने और भी ढेर सारी बातें की.