![तुम बिन के क्यूट हीरो प्रियांशु चटर्जी 51 साल में दिखते हैं इतने फिट, 24 साल में बदला पूरा लुक, फैंस बोले- ट्रांसफॉर्मेशन हो तो ऐसा तुम बिन के क्यूट हीरो प्रियांशु चटर्जी 51 साल में दिखते हैं इतने फिट, 24 साल में बदला पूरा लुक, फैंस बोले- ट्रांसफॉर्मेशन हो तो ऐसा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/n6q72nt_priyanshu_625x300_14_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
साल 2001 में आई सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तुम बिन' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. आज भी इस फिल्म को बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. फिल्म में संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक, राकेश बापट और प्रियांशु चटर्जी को मुख्य भूमिका में देखा गया था. फिल्म को रिलीज हुए 24 साल बीत चले हैं और इतने सालों में फिल्म के कलाकारों का लुक भी काफी बदल गया है. फिल्म में प्रियांशु चटर्जी ने ‘शेखर मल्होत्रा' का किरदार निभाया था, जिसे कि लोगों ने काफी पसंद किया था.
प्रियांशु चटर्जी की सादगी और उनके चेहरे की मासूमियत को लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग पूछने लगे हैं कि क्या ये वही क्यूट एक्टर है? प्रियांशु की एक फोटो इस समय वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते दिख रहे हैं. फोटो में प्रियांशु को कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. प्रियांशु 51 साल की उम्र में सिर पर कैप लगाए और आंखों पर चश्मा लगाए काफी कूल लग रहे हैं. प्रियांशु की फोटो देख फैन्स हैरान हो गए हैं और कह रहे हैं कि वह आज भी बहुत फिट हैं. एक फैन ने तो कहा कि ट्रांसफॉर्मेशन हो तो प्रियांशु जैसा.
बात करें प्रियांशु के करियर की तो उन्हें कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही देखा गया है. सबसे ज्यादा उन्हें ‘तुम बिन' के लिए ही याद किया जाता है. तुम बिन के अलावा, वे आपको पहले भी कहीं देखा है, दिल का रिश्ता, कोई मेरे दिल में है और भूतनाथ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं