विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

हिंदी में डब साउथ की इन पांच फिल्मों की बॉलीवुड भी नहीं कर सका बराबरी, IMDb की टॉप रेटिंग में हैं शामिल

हिंदी के दर्शकों के बीच लोकप्रिय कुछ साउथ इंडियन फिल्में आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप रेटेड हैं. जानिए उनको कहां देख सकते हैं.

हिंदी में डब साउथ की इन पांच फिल्मों की बॉलीवुड भी नहीं कर सका बराबरी, IMDb की टॉप रेटिंग में हैं शामिल
यहां है टॉप रेटेड हिंदी में डब साउथ इंडियन मूवी की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में देश विदेश में बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की मूवीज ने भारी पॉपुलैरिटी हासिल की है. साउथ की कई मूवीज ऐसी हैं जो शानदार है और उन्होंने बॉलीवुड के दर्शकों का भी दिल जीता है. बाहुबली की रिलीज के बाद से कई ऐसी साउथ मूवीज आई हैं जो हिंदी पट्टी के फैंस को अपना जबरा फैन बना चुकी हैं. आईएडीबी ने भी इन मूवीज को शानदार रेटिंग दी है और ये सब आपको हिंदी में भी देखने को मिल जाएंगी. चलिए जानते हैं कि इस समय  आईएमडीबी की लिस्ट में कौन सी टॉप रेटेड साउथ इंडियन मूवीज हैं जो हिंदी में डब की गई हैं. 

बाहुबली - द कंक्लूजन

2017 में आई राजामौली की बाहुबली दि कनंक्लूजन आईएमडीबी की टॉप फाइव की लिस्ट में शुमार है. अमरेंद्र बाहुबली और माहिष्मति राज्य की कहानी कहती इस फिल्म को शानदार यानी 8.2 रेटिंग दी गई है. आप इस फिल्म को हिंदी में हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

नेनोकडाइन

2013 में आई एक्शन थ्रिलर साउथ मूवी नेनोकडाइन भी हिंदी में उपलब्ध है और इसे आईएमडीबी ने 8 रेटिंग दी है. अपने माता पिता का मौत का बदला लेने के लिए एक रॉक स्टार कैसे अपनी परेशानियों से बाहर निकल कर चुनौतियों का सामना करता है और सफल होता है, ये फिल्म की कहानी है. फिल्म डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में महेश बाबू और कृति सेनन लीड रोल में हैं. आप इस मूवी को सननेक्स्ट पर देख सकते हैं. 

बाहुबली दि बिगनिंग

हिंदी के दर्शकों में साउथ की फिल्मों का प्यार बाहुबली के आने के बाद ही ज्यादा उमड़ा है. 2015 में आई राजामौली की इस फिल्म ने देश ही नहीं दुनिया में भी तहलका मचा दिया था. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, नसीर और रमैया के साथ साथ तमन्ना भाटिया ने भी शानदार रोल किया था.आईएमडीबी ने इस फिल्म को 8 रेटिंग दी है.

विक्रम वेधा 

डायरेक्टर गायत्री की फिल्म विक्रम वेधा साउथ की सुपरहिट मूवी है और इस फिल्म में विजय सेतुपति और माधवन की शानदार एक्टिंग देखी जा सकती है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.2 की शानदार रेटिंग दी है. फिल्म को आप हिंदी में हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

24 

टाइम मशीन बनाने वाले एक वैज्ञानिक उसके बेटे और विलेन भाई की कहानी पर बनी फिल्म 24 शानदार साउथ मूवी है जिसे विक्रम कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सूर्या का ट्रिपल रोल है और उनके साथ सामंथा प्रभु की जोड़ी बनी है. आईएमडीबी ने इस फिल्म को 7.8 की रेटिंग दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com