टीवी के मशहूर एक्टर जैन इमाम (Zain Imam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने वीडियो शेयर करते हैं. उनका एक फनी टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो टावल डांस करते दिख रहे हैं. नए अंदाज का उनका यह वीडियो टिकटॉक पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. जैन इमाम के टावल डांस वीडियो को टिकटॉक पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने कोई फनी वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया हो. इससे पहले भी उनके टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हुए हैं.
Indian Idol के इस कंटेस्टेंट को बॉलीवुड में मिला बड़ा ब्रेक, इस फिल्म में गाया सॉन्ग-देखें Video
जैन इमाम (Zain Imam) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी के गाने पर जमकर टावल डांस कर रहे हैं औ साथ में उनके कुछ दोस्त भी हैं. जैन इमाम एक भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें टेलीविजन धारावाहिक 'टशन-ए इश्क' (Tashan-E-Ishq), 'नामकरण' (Naamkarann) और 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न' (Ek Bhram Sarvagun Sampanna) में निभाए गए किरदार के लिए जाने जाते हैं.
पवन सिंह ने YouTube पर मचाया धमाल, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
जैन इमाम (Zain Imam) ने इन टीवी शो में क्रमश: युवराज, नील खन्ना और कबीर मित्तल का किरदार प्ले किया. अपने शुरूआती दिनों में जैन इमाम ने रिबॉक, मेकडोवेल और ऑलडो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की. जैन इमाम ने एमटीवी इंडिया के शो 'कैसी ये यारियां' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की. इस शो में उन्होंने अभिमन्यू का किरदार निभाया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं