विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

टाइगर 3 ने तोड़ा सलमान खान के फैन्स का दिल, नहीं उबर पा रहे सदमे से, बोले- कुछ एक्सप्रेशन दे लो भाई

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 लंबे इंतजार के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रविवार दीवाली पर रिलीज किया गया. टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

टाइगर 3 ने तोड़ा सलमान खान के फैन्स का दिल, नहीं उबर पा रहे सदमे से, बोले- कुछ एक्सप्रेशन दे लो भाई
टाइगर 3 में फैंस को नहीं दिखा सलमान खान का एक भी एक्सप्रेशन
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 लंबे इंतजार के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रविवार दीवाली पर रिलीज किया गया. टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि भाईजान पहले दिन की कमाई में शाहरुख खान की पठान और जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. वहीं टाइगर 3 देखने को बाद सलमान खान के फैंस सहित दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  कुछ लोगों ने बताया है कि टाइगर 3 में भाईजान बिना एक्सप्रेशन के दिख रहे थे.

इतना ही नहीं कुछ लोगों सलमान खान के मजे लेते हुए कहा है कि टाइगर 3 से ज्यागा एक्सप्रेशन वो बिग बॉस में दे लेते हैं. यहां देखें टाइगर 3 के सोशल मीडिया रिव्यू;-

गौरतलब है कि वह टाइगर जिसने यशराज फिल्म्स को स्पाई यूनिवर्स बनाने के लिए इंस्पायर किया और जो उसकी नींव थी. उसी नींव को टाइगर 3 आते-आते बेहद कमजोर कर दिया गया. अब यशराज फिल्म्स के पास वार और पठान जैसी दो फ्रेंचाइजी तैयार हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को लेकर अलग से फिल्में भी बनाई जा सकती हैं. 

स्पाई यूनिवर्स को बढ़ाने और कैरेक्टर्स के बीच क्रॉसओवर बनाने की आदित्य चोपड़ा की पहल ने फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा की है. सलमान खान ने इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में एक कैमियो किया था. जिसने मिक्स प्रोजेक्ट्स के लिए प्लैटफॉर्म तैयार किया. फिल्म की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, "टाइगर हमेशा तैयार है - इसलिए जब भी चीजें तय होंगी - मैं वहां मौजूद रहूंगा!"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com