सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 लंबे इंतजार के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रविवार दीवाली पर रिलीज किया गया. टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि भाईजान पहले दिन की कमाई में शाहरुख खान की पठान और जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. वहीं टाइगर 3 देखने को बाद सलमान खान के फैंस सहित दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया है कि टाइगर 3 में भाईजान बिना एक्सप्रेशन के दिख रहे थे.
इतना ही नहीं कुछ लोगों सलमान खान के मजे लेते हुए कहा है कि टाइगर 3 से ज्यागा एक्सप्रेशन वो बिग बॉस में दे लेते हैं. यहां देखें टाइगर 3 के सोशल मीडिया रिव्यू;-
Expression Dedo Yaar . 😂 😂
— The unrealistic Guy (@GuyUnrealistic) November 13, 2023
Neutral Public to Savlon Bhoi #Tiger3
pic.twitter.com/PEKfWv5nKD
Reality of genda Salman khan at box office.#Tiger3BoxOfficeScam #Tiger3pic.twitter.com/acMsO7ZxL2
— 𝑽𝒆𝒏𝒈𝒆𝒂𝒏𝒄𝒆 (@CatsDownfall) November 13, 2023
Salman Fans - #Tiger3 opening day collection is very low
— 𝐁𝐚𝐛𝐚 𝐘𝐚𝐠𝐚 (@yagaa__) November 13, 2023
Le Salman khan -#Tiger3BoxOfficeScam pic.twitter.com/hb5gCLibBM
Scenario of #Tiger3 😭
— Satish Srkian (@iamsatish555) November 13, 2023
YRF knew that Salman is stardom less.. And as they don't trust him, Added the cameos of KING SRK and HR 🔥
TIGER KA BAAP PATHAAN pic.twitter.com/YxvQEGtejT
गौरतलब है कि वह टाइगर जिसने यशराज फिल्म्स को स्पाई यूनिवर्स बनाने के लिए इंस्पायर किया और जो उसकी नींव थी. उसी नींव को टाइगर 3 आते-आते बेहद कमजोर कर दिया गया. अब यशराज फिल्म्स के पास वार और पठान जैसी दो फ्रेंचाइजी तैयार हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को लेकर अलग से फिल्में भी बनाई जा सकती हैं.
स्पाई यूनिवर्स को बढ़ाने और कैरेक्टर्स के बीच क्रॉसओवर बनाने की आदित्य चोपड़ा की पहल ने फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा की है. सलमान खान ने इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में एक कैमियो किया था. जिसने मिक्स प्रोजेक्ट्स के लिए प्लैटफॉर्म तैयार किया. फिल्म की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, "टाइगर हमेशा तैयार है - इसलिए जब भी चीजें तय होंगी - मैं वहां मौजूद रहूंगा!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं