विज्ञापन

बॉलीवुड के शिव भक्त सितारों में अजय देवगन का नाम सबसे आगे, जानें क्यों?

सावन का महीना है और हर ओर बोल बम की गूंज है. आइए हम आपको बॉलीवुड के उस सितारे से मिलाते हैं जो शिव भक्त भी है. इसके सीने पर भगवान शिव का टैटू है तो कई फिल्में वह भगवान शिव के नाम पर बना भी चुका है.

बॉलीवुड के शिव भक्त सितारों में अजय देवगन का नाम सबसे आगे, जानें क्यों?
शिवाय से भोला तक: अजय देवगन की शिव भक्ति और सुपरहिट फिल्में
  • बॉलीवुड के कई अभिनेता भगवान शिव के भक्त हैं, जिनमें संजय दत्त, सुधांशु पांडेय और अजय देवगन प्रमुख रूप से शामिल हैं.
  • अजय देवगन ने फिल्मों और निजी जीवन में भगवान शिव की भक्ति व्यक्त की है, और अपनी छाती पर शिव का टैटू भी बनवाया है.
  • अजय देवगन ने फिल्म शिवाय में अभिनय किया, जिसका बजट 125 करोड़ था और इसने 148.91 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सावन का महीना चल रहा है और पूरे देश में भोलेनाथ की भक्ति में डूब चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में भी कई ऐसे एक्टर हैं, जो शिव भक्त हैं. इनमें संजय दत्त से लेकर सुधांशू पांडेय जैसे स्टार्स शामिल है. पर जब शिव के सबसे बड़े भक्तों का नाम लिया जाए तो अजय देवगन का नाम जरुर आएगा, जो अक्सर भोलेनाथ का नाम लेते हुए नजर आते हैं. अजय देवगन भारतीय फिल्म जगत में भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं. चाहे फिल्मों में हो या निजी जीवन में, हमने उन्हें बार-बार भगवान शिव का जिक्र या श्रेय देते देखा है. 

भगवान शिव का भक्त है ये बॉलीवुड सुपरस्टार

शिवाय और भोला की शूटिंग के दौरान, अजय देवगन ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए कई मंदिरों में दर्शन किए. इतना ही नहीं एक्टर ने अपनी छाती पर महादेव को समर्पित एक टैटू भी बनवाया है, जो भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति को दर्शाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

भगवान शिव के नाम पर बनाई फिल्में

अजय देवगन की शिवाय की बात करें तो 2016 में रिलीज हुई शिवाय में अजय देवगन के अलावा सायशा, एरिका कार और एबीगेल ईम्स लीड रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म का बजट 125 करोड़ था और कमाई 148.91 करोड़ रुपए फिल्म ने की थी. इसके अलावा सिनेमाघरों में यह फिल्म 50 दिनों तक चली थी.

ये भी पढ़ें- 158 मिनट की इस फिल्म में 57 मिनट के थे गाने, गदर और लगान के शोर में बजट के चार गुना की कमाई, नीं रोमांटिक म्यूजिकल हिट

2023 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला की बात करें तो अजय देवगन ने फिल्म का निर्देशन किया था. यह 2019 की तमिल फिल्म कैथी की रीमेक थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार नजर आए थे. फिल्म ने 100 करोड़ के बजट में 111.64 करोड़ की कमाई हासिल की थी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com