
Thudarum Box Office Opening Collection: 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो और प्रतीक गांधी की फुले रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इसी बीच मलयालम सिनेमा की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एल2 एम्पुरान के बाद मोहनलाल एक और नई फिल्म थुडारम के साथ लौटे हैं, जिसने एडवांस बुकिंग के मामले में तो लोगों का ध्यान खींचा लेकिन अब पहले दिन की ओपनिंग के साथ मॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.
मलयालम क्राइम ड्रामा थुडारम को अब तक आलोचकों से मिक्स रिव्यू मिले हैं. जबकि हर कोई मोहनलाल की एक्टिंग की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है, जो कि एल2: एम्पुरान जैसी बड़ी स्क्रीन वाली शानदार फिल्म के बाद एक कंटेंट-ओरिएंटेड सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, थुडारम ने 5.25 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है, जिसके चलते मलयालम सिनेमा की यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
ग्राउंड जीरो की बात करें तो इमरान हाशमी की फिल्म ने 1 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल की है. जबकि प्रतीक गांधी की फुले के हाथ सिर्फ 21 लाख ही लग पाए हैं. हालांकि पहले वीकेंड पर फिल्म कैसी कमाई करती है. यह देखना भी दिलचस्प होने वाला है.
गौरतलब है कि मोहनलाल की 27 मार्च 2025 में रिलीज हुई एल2 एम्पुरान ने 106.58 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में हासिल किया है. जबकि वर्ल्डवाइड 266.62 करोड़ तक जा पहुंचा है. इसके चलते यह मलयालम सिनेमा में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं