साउथ के स्टार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इनकी एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. उनके स्टार्स को फैंस बहुत मानते हैं. जैसे ही उनकी कोई भी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो वो एक्साइटेड हो जाते हैं. अब जनवरी में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें से एक मोहनलाल की 'थुडरम है और दूसरी मामूट्टी की डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स है. ये दोनों ही फिल्में जनवरी के आखिरी में रिलीज होने जा रही हैं. अब देखना होगा दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने वाली है.
ജനുവരിയിലെ ഹൈയസ്റ്റ് കേരള ഫസ്റ്റ് ഡേ ആര് തൂക്കും?#Dominic Or #Thudarum#DominicandtheLadiesPurse on Jan23#Thudarum on Jan 30 pic.twitter.com/LxUxy2GCNM
— South Indian BoxOffice (@BOSouthIndian) January 7, 2025
ये है कहानी
डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स में मामूट्टी के साथ गोकुल सुरेश, लीना, सिद्दीकी, विजय बाबू और विजी वेंकटेश अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे गौतम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया है. ये मलयालम फिल्म है जिसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये है मोहनलाल की फिल्म
साउथ के स्टार मोहनलाल की बात करें तो इस फिल्म का नाम थुडरम है. ये फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मोहनलाल एक टैक्सी ड्राइवर के किरदार में नजर आएंगे. ये तेलुगू फिल्म है जिसमें दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. साल 2025 की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स की हैं बॉक्स ऑफिस पर मामूट्टी की फिल्म के ज्यादा कमाई करने चांसेस हैं क्योंकि ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के पास कमाई करने के लिए एक हफ्ता होने वाला है. हालांकि मोहनलाल अपनी पॉपुलैरिटी से एक हफ्ते बाद भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अब फैंस को जनवरी के आखिरी हफ्ते का इंतजार हो रहा है. साथ ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियन्स का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है उस पर भी कलेक्शन डिपेंड करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं