सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन के दिनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैन्स को भी अपने फेवरेट सितारों की चाइल्डहुड फोटो देखना खूब पसंद है. ऐसी ही एक तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे पहचानने की जद्दोजहद में लोग लग गए हैं. जहां कुछ लोग फोटो देखकर इस सुपरस्टार को पहचान जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग माथापच्ची करने के बाद भी इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. क्या आपने पहचाना की मां की गोद में नजर आने वाला ये बच्चा कौन है? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं..
बता दें, मां की गोद में नजर आने वाला ये छोटा बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं. जी हां, ये फोटो सलमान खान की है, जिन्हें उनकी मां सलमा खान ने अपनी गोद में उठाया हुआ है. इस फोटो में सलमान काफी छोटे और प्यारे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
बात करें सलमान खान की तो उन्हें आखिरी बार दिशा पटानी के साथ फिल्म ‘राधे' में देखा गया था. यह फिल्म पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही थी. वहीं अब जल्द ही एक्टर 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं. आने वाले दिनों में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं