
एक्ट्रेस सेलिना जेटली कुछ फिल्में के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर चुकी हैं. फिलहाल वो अपने जुड़वा बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं और साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अक्सर दिखाई देती रहती हैं. बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्में देने के बाद फिलहाल सेलिना जेटली अपनी फैमिली में बिजी हैं और अपने तीन बच्चों की परवरिश कर रही हैं. सेलिना फिल्म इंडस्ट्री भले ही छोड़ चुकी हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. वो अपनी लाइफ और खूबसूरत पलों की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जिसे उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी स्कूली लाइफ की एक प्यारी सी फोटो को सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया है.
पिता की पोस्टिंग के चलते पहाड़ों के स्कूलों में की पढ़ाई
इस फोटो में तीन लड़कियां नजर आ रही हैं और इसमें खुले बालों वाली सलवार सूट में लड़की ही सेलिना जेटली हैं. नीली आंखें और खूबसूरत बालों के साथ सेलिना बहुत प्यारी लग रही हैं. सेलिना ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा - कि वो अपनी जिंदगी में इस फोटो को बार बार याद करती हैं. सलवार कमीज वाली स्कूल यूनिफॉर्म और टूटी हुई छत वाला स्कूल. कभी स्कूल में टीचर नहीं होते थे तो कभी स्कूल की छत ही नहीं होती थी. उन्होंने याद किया कि पेड़ों के नीचे क्लास लेने से लेकर टिफिन शेयर करने और घर लौटते समय जामुन और सेब खाते हुए हम लौटते थे.
प्रेग्नेंसी में इस दुर्लभ बीमारी का हुई थी शिकार
आपको बता दें के सेलिना के पिता सेना में इन्फैंट्री ऑफिसर थे.सेलिना ने कुल 25 फिल्मों में काम किया जिसमें नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी और गोलमाल रिटर्न जैसी फिल्मों ने अच्छी कमाई की. सेलिना के तीन बच्चों में दो बच्चे जुड़वां हैं. आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेलिना को लिवर की एक गंभीर बीमारी हो गई थी जिसके चलते बच्चों को भी खतरा हो गया था. सेलिना ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि दोनों बार प्रेग्नेसी के दौरान उन्हें कोलेस्टेसिस नामक बीमारी का सामना पड़ा. इस कंडीशन में उनके हाथ और पैरों पर खुजली होने लगी थी जो काफी भयंकर हो गई थी. सेलिना ने बताया था कि इस बीमारी ने उन्हें तोड़कर रख दिया था और बच्चों की सेहत को भी खतरा हो गया था.
गौरतलब है कि हाल ही में एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप की जीत, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट, 108 टॉप मैगजीन कवर, दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, हार्वे मिल्क फाउंडेशन का लीला वॉटसन पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र की राजदूत और अनगिनत अविस्मरणीय पलों के बाद... मैं यहां हूं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं