ये बच्ची बड़ी होकर बनी बॉलीवुड की सुपरस्टारनई दिल्ली : यह भी पढ़ेंइस लीजेंड्री एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की खातिर छोड़ दिया था अच्छा खासा फिल्मी करियरजब जीनत अमान को फैमिली हॉलिडे पर एक डॉक्टर से मांगनी पड़ गई माफी, मजेदार है ये किस्सादिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान को क्यों करानी पड़ी सर्जरी, जानिए क्या होती है पीटोसिस की बीमारी?बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब हीरोइन्स फिटनेस को लेकर सजग नहीं हुआ करती थीं. उस दौर में एक हीरोइन ऐसी आई, जो अपने ग्लैमर और स्मार्ट लुक के चलते भीड़ में सबसे अलग नजर आई. ये तस्वीर उसी एक्ट्रेस के बचपन की है. इस गोलू मोलू सी बच्ची को देखकर आपको शायद यकीन न हो कि ये बच्ची एक दौर में बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं और आज 70 पार की उम्र के बावजूद उनकी फिटनेस, खूबसूरती के आगे कई बॉलीवुड एक्ट्रेस फेल नजर आती हैं.ये बच्ची दरअसल जीनत अमान हैं, जो बचपन में इतनी गोलू मोलू और क्यूट हुआ करती थीं. लेकिन बड़ी होते होते इतनी फिट और ग्लैमरस हो गईं कि फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने पहुंच गईं. इस कॉन्टेस्ट में वो मिस इंडिया का खिताब नहीं जीत सकीं, लेकिन जिस पोजीशन पर रहीं उसे फर्स्ट प्रिंसेस कहा गया. इसके बाद उन्हें मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट में भेजा गया. जीनत अमान ने यहां अपने विजडम और खूबसूरती से ऐसे झंडे गाड़े कि वो खिताब लेकर ही वापस लौटीं. उनके नाम देश की पहली मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल होने का खिताब दर्ज है. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया.View this post on InstagramA post shared by Era????bollywood@ (@purani.yadain_)View this post on InstagramA post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)खिताब जीतने के बाद जीनत अमान ने फिल्मों का रुख किया तो सही लेकिन उनकी पहली फिल्म से उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली. उनकी पहली फिल्म थी द एविल विदिन, लेकिन ये फिल्म कुछ खास चली नहीं. इसके बाद आई दो और फिल्में हलचल और हंगामा. जीनत अमान के अलावा भारी भरकम स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्में फ्लॉप रही. लेकिन किस्मत अभी जीनत अमान से रूठी नहीं थी. तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद देवानंद ने उनसे संपर्क किया और हरे 'रामा हरे कृष्णा' फिल्म ऑफर की. इसके बाद जीनत अमान ने कभी अपने करियर में पलट कर नहीं देखा. अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स के दम पर उन्होंने उस दौर के हर दिग्गज हीरो के साथ फिल्में कीं और बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया.जीनत अमान की शादीशुदा जिंदगी ने उन्हें कभी खुशी नहीं दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत अमान ने उस वक्त के सुपर स्टार संजय खान से गुपचुप शादी की थी. लेकिन शक के चलते संजय खान ने उन्हें इतना पीटा कि उनकी आंख पर चोट लग गई. इसके बाद एक्ट्रेस की दूसरी शादी मजहर खान से हुई. लेकिन इस शादी में भी जीनत अमान को खुशी नसीब नहीं हुई. बताया जाता है कि लंबी बीमारी के बाद मजहर खान का निधन हुआ तो ससुराल वालों ने जीनत अमान को अंतिम संस्कार में आने तक नहीं दिया. तीसरी शादी जीनत अमान ने अपने से ज्यादा उम्र के फासले वाले सरफराज जफर अहसान से की. लेकिन ये शादी भी टूट गई. ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comzeenat amanzeenat aman newszeenat aman life factszeenat aman rapezeenat aman marriagezeenat aman husbandzeenat aman childhood picsbaby zeenat amanzeenat aman young photozeenat aman college photozeenat aman school picszeenat aman throwback photoszeenat aman black and white photozeenat aman domestic violencezeenat aman sanjay khanzeenat aman fightzeenat aman fight with sanjay khanजीनत अमानजीनत अमान के बचपन की फोटोजीनत अमान के किस्सेजीनत अमान की फोड़ी आंखटिप्पणियां21 दिसंबर को शाहरुख खान के फैन डंकी के लिए करने जा रहे हैं यह बड़ा कारनामा, पढ़ें पूरे डिटेल्स21 दिसंबर को शाहरुख खान के फैन डंकी के लिए करने जा रहे हैं यह बड़ा कारनामा, पढ़ें पूरे डिटेल्सअन्य खबरेंपांच राज्यों के Exit Poll Live: राजस्थान में BJP, मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसारनारियल तेल में मिलाकर लगाएंगे ये चीजें तो झुर्रियां होने लगेंगी कम, चेहरा बेदाग भी दिखने लगेगा दंगल की छोटी बबीता फोगाट का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, बड़ी हुई तो पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- सारा-कियारा से भी खूबसूरतMadhya Pradesh Exit Polls 2023: हिन्दी बेल्ट के अहम सूबे MP में BJP-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्करफिल्म की शूटिंग के लिए कम पड़ा बजट तो कुत्तों को ही बना डाला चीता, रंग-रोगन से ऐसा बदला रूप को कोई पहचान नहीं पाया