विज्ञापन

इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाए थे 18970 करोड़, भारत में छोड़ा जेलर और पीके को छोड़ा पीछे! छुट्टी के दिन देख सकते हैं आप

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद यह एवेंजर्स एंडगेम को आप 26 जनवरी की छुट्टी पर देख सकते हैं, जिसने ना केवल वर्ल्डवाइड 18000 पार की कमाई की. जबकि भारत में 350 करोड़ का कमाई का आंकड़ा पार किया.

इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाए थे 18970 करोड़, भारत में छोड़ा जेलर और पीके को छोड़ा पीछे! छुट्टी के दिन देख सकते हैं आप
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की कुछ ही फिल्में होती हैं, जो दर्शकों के दिलों जगह बना पाती हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो 100 या 200 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार हो पाता है. लेकिन साल 2019 में आई एक फिल्म ने ना सिर्फ भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार किया. जबकि कलेक्शन के मामले में  2023 में आई जेलर, लियो और 2014 में आई आमिर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर पीके को भी पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 18 हजार नौ सो 70 रुपए की कमाई दुनियाभर में हासिल की. वहीं फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी काफी पसंद किया जाता है. 

यह फिल्म एवेंजर्स एंडगेम है, जो कि मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है. इसे मार्वल स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह 2018 में आई एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का सीक्वल है. और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के 22वीं फिल्म है. फिल्म को एंथनी और जोई रुसो ने डायरेक्ट किया है और क्रिस्टोफर मार्कस और स्टेफन मैकफिली ने लिखा है. 

कास्ट की बात करें तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़ालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रुड, ब्री लार्सन, कैरेन गिलन, दानई गुरिरा, बेनेडिक्ट वोंग, जॉन फ़ेवरो, ब्रैडली कूपर, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और जोश ब्रोलिन एवेंजर्स एंडगेम का हिस्सा रहे हैं. फिल्म अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है, जिसे आप वीकेंड पर देख सकते हैं. 

एवेंजर्स एंडगेम के बजट की बात करें तो 2522 करोड़ के महंगे बजट में फिल्म बनाई गई है. जबकि 18970 करोड़ वर्ल्डवाइड और भारत में 373.05 करोड़ का नेट कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. जबकि जेलर की बात करें तो भारत में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का कलेक्शन 348.57 करोड, रणबीर कपूर की संजू का 342.57 करोड़, लियो का 341.04 करोड़ और पीके का 349.8 करोड़ कलेक्शन रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com