धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार रहा है, जो उम्दा एक्टर होने के साथ साथ गजब की फैन फॉलोइंग भी रखते थे. करियर की पीक पर रहते हुए उन्होंने एक से बढ़ एक फिल्में दी हैं. जिसमें एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी जोनर तक की फिल्म शामिल हैं. वैसे तो धर्मेंद्र का करियर पचास और साठ के दरम्यानी दौर में शुरू हो गया था, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा हिट फिल्मे रहीं लेट सिक्सिटीज फिर सत्तर के दशक की. यही वो समय था जब उनकी एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल दिखाया कि करीब पचास हफ्ते तक वो फिल्म थिएटर से उतरी ही नहीं. फिल्म को ये प्यार न सिर्फ भारत में मिला बल्कि दुनियाभर में फिल्म इस कदर छाई रही.
ये थी वो फिल्म
वैसे तो धर्मेंद्र अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं. 88 साल की उम्र में धर्मेंद्र, शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिख चुके हैं. इससे पहले रॉकी और रानी की लवस्टोरी में भी धर्मेंद्र नजर आए और खूब बज भी क्रिएट किया था. लेकिन हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं वो आई थी साल 1977 में. ये फिल्म थी धरम वीर. इस एक्शन ड्रामा मूवी में धर्मेंद्र के साथ दिखी थीं जीनत अमान, जितेंद्र और नीतू सिंह. इन सबके अलावा प्राण भी इस फिल्म में अहम भूमिका में थे.
दुनियाभर में बजा डंका
जुड़वा भाइयों की कहानी पर बेस्ड ये फुल ड्रामा मूवी, भारत में खूब पसंद की गई. फिल्म करीब पचास हफ्ते तक थियेटर में लगी रही. उस दौर में फिल्म ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 13 करोड़ रु की कमाई की. इसके अलावा फिल्म ने यूनाइटेड किंगडम यानी कि इंग्लैंड के पांच शहरों में भी 23 सफल शो देखे. उस दौर में सिर्फ इंग्लैंड में फिल्म ने 4 लाख 38 हजार रु. की कमाई की. यहां मोहम्मद रफी की आवाज में गाए गीत भी खूब पसंद किए गए.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं