
साउथ का ये सुपररस्टार 65 साल को हो चुका है, लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार के बीच इसकी फिल्म रिलीज का क्रेज रहता है. वजह? इसकी फिल्मों के रीमेक ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन की तकदीर बदली है. यही नहीं, अक्षय कुमार ने तो इसकी फिल्म उप्पम के रीमेक में नजर आएंगे. ये वो सुपरस्टार है जिसने मार्च 2025 में 268 करोड़ रुपये की हिट फिल्म तो अप्रैल 2025 में इसने 224 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. यही नहीं अगस्त और अक्तूबर में भी इसकी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और इस तरह इसमें कोई दो राय नहीं कि साउथ की ये सुपरस्टार 2025 का सबसे बड़ा स्टार बनने जा रहा है. इसकी फिल्म वृषभ और हृदयपूर्वम 2025 में ही रिलीज होनी हैं.
मोहनलाल की 1993 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु ने भूल भुलैया सीरीज की नींव रखी. इस साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म को बॉलीवुड में 2007 में अक्षय कुमार के साथ रीमेक किया गया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद से भूल भुलैया फ्रेंचाइजी हिट हो चुकी है और इस सीरीज की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
मोहनलाल की दृश्यम (2013) ने सस्पेंस थ्रिलर की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक अजय देवगन ने 2015 में किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. इसके सीक्वल दृश्यम 2 ने 2022 में फिर से अजय देवगन की तकदीर चमका दी. हालांकि मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी.
2025 में मोहनलाल की पहली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 27 मार्च को रिलीज हुई थी और 150 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 268 करोड़ रुपये कमाए. थुडरुम ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इस फिल्म ने 25 अप्रैल को रिलीज के बाद 17वें दिन ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और अब तक दुनियाभर में 224 करोड़ रुपये कमा चुकी है. मोहनलाल की फिल्मों की सफलता का राज उनकी यथार्थवादी कहानियां और प्रभावशाली अभिनय है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं