विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2025

16 की उम्र में शादी, 17 में बनी मां और 25 में तलाक, सुपरस्टार से शादी कर खत्म हो गया था इस एक्ट्रेस का करियर, पहचाना आपने?

तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची ऐसी है, जिसने करियर की पीक पर पहुंच कर मां बनने का जोखिम उठाया, शादी भी रचा डाली, लेकिन फिर जल्दी ही तलाक भी हो गया.

16 की उम्र में शादी, 17 में बनी मां और 25 में तलाक, सुपरस्टार से शादी कर खत्म हो गया था इस एक्ट्रेस का करियर, पहचाना आपने?
इस बच्ची को पहचाना?
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में पहले ऐसा माना जाता था कि शादी और बच्चे किसी एक्ट्रेस के करियर के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन मानी जाती थी. समय के साथ चीजें बदलीं और एक्ट्रेसेज आज खुलकर अपनी शादी और प्रेग्नेंसी की खबरें अनाउंस करती हैं. वहीं 90 के दशक में एक ऐसी एक्ट्रेस रही जिसने करियर की शुरुआत करते ही शादी की और बुलंदी पर पहुंचने के बाद मां बनने का फैसला भी लिया. तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची वही है जिसने करियर की पीक पर पहुंच कर अपनी पर्सनल लाइफ को प्रायौरिटी पर रखा. शादी भी रचा डाली, लेकिन फिर जल्दी ही तलाक भी हो गया. इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंट होने का फैसला तब किया जब ये पहली ही फिल्म के बाद एक बड़ी स्टार बन गई थीं और उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की लाइन लग रही थी. क्या आपने पहचाना कौन है ये? 

फिल्मों में आते ही शुरू हुई लव स्टोरी

ये एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया हैं जो अपनी पहली फिल्म बॉबी से ही लाखों दिलों पर राज करने लगीं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली डिंपल कपाड़िया को महज 14 साल की उम्र में वो फेम मिल गया, जो आमतौर पर लोगों को बहुत मेहनत के बाद मिलता है. उन्हें साल 1973 में राज कपूर ने अपनी फिल्म बॉबी में कास्ट किया. इसी फिल्म से उनके बेटे ऋषि कपूर भी लॉन्च हुए थे. इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही डिंपल राजेश खन्ना के प्यार में पड़ीं और शादी भी कर ली. इतना ही नहीं शादी होते ही डिंपल कपाड़िया ने फिल्मी दुनिया भी छोड़ दी.

16 की उम्र में शादी 25 में तलाक

डिंपल कपाड़िया ने 16 की उम्र में शादी की. 17 साल की उम्र में तो वो ट्विंकल खन्ना की मम्मी भी बन चुकी थीं. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी रिंकी खन्ना भी पैदा हुई. अपनी फैमिली और बच्चों की खातिर डिंपल कपाड़िया फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन धीरे-धीरे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच तनाव बढ़ने लगा. नतीजा ये हुआ कि डिंपल कपाड़िया ने शादी के नौ साल बाद ही तलाक ले लिया. उनकी किस्मत अच्छी थी कि फिल्मी दुनिया में सेकेंड इनिंग भी शानदार रही. सागर मूवी से उन्होंने दोबारा फिल्मों में एंट्री की और कामयाबी भी हासिल की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com